Science General Knowledge Questions in Hindi
सामान्य विज्ञान से विभिन्न परीक्षाओं मे पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Q. मानव शरीर का वह अंग जिसमें हड्डियों की संख्या सर्वाधिक होती है ?
Ans. अंगुली में
Q. भोजन पाचने में सहायक होता है ?
Ans. एन्जाइम
Q. एन्जाईम की रचना होती है ?
Ans. अमीनों अम्ल से
Q. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है ?
Ans. यकृत
Q. सूर्य उदय होते समय व डूबते समय लाल क्यों दिखाई देता है?
Ans. प्रकीर्णन
Q. घरों में विद्युत् संयंत्र जोड़े जाते हैं ?
Ans.समान्तर (Parallel) क्रम में
Q. ‘लोहे में जंग लगना है एक ?
Ans.रासायनिक क्रिया
Q. पश्चिम बंगाल में किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है ?
Ans. धान
Q. उत्तर प्रदेश में किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है ?
Ans. गेहूं
Q. उत्तर प्रदेश में निम्न में से किस फसल का सर्वधिक उत्पादन किया जाता है?
Ans. गन्ने
Q. ‘प्राकृतिक चयन के सिद्धांत’का प्रतिपादक का नाम क्या है?
Ans. चार्ल्स डार्विन
Q. अनुवांशिक (genetic plant choice) संबंधी प्रयोग के लिए मेण्डल ने किस पौधे का चुनाव किया था ?
Ans. मटर
Q. मेढ़क किस वर्ग का जंतु है ?
Ans. एम्फीबिया
Q. आधुनिक मानव को जंतुओं के किस वर्ग में रखा गया है ?
Ans. प्राइमेट्स
Q. कोशिकाओं के समूह ( group of cells) को कहा जाता है ?
Ans. ऊतक
Q. मानव शरीर में आयोडीन की कमी से उत्पन्न रोग है ?
Ans. घेंघा रोग
Q. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी ( smallest bone) है ?
Ans. स्टेप्स
Q. विटामिन की खोज किसने की थी ?
Ans. फंक ने
Q. जीनोम चित्रण का सबंध है ?
Ans. मस्तिष्क के चित्रण से
Q. एडवर्ड जेनर द्वारा विकसित टीके का संबंध किस बीमारी से है ?
Ans. चेचक
Q. लाल रक्त कणिका [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ?
Ans – अस्थिमज्जा में
Q. लाल रक्त कनिका का जीवन काल ?
Ans – 120 दिन
Q. श्वेत रक्त कणिका [White Blood Cell] का जीवन काल ?
Ans – 1 से 4 दिन
Q. श्वेत रक्त कणिका [White Blood Cell] को कहा जाता है ?
Ans – ल्यूकोसाइट Leukocytes
Q. लाल रक्त कनिका [Red Blood Cells] को कहा जाता है ?
Ans – एरिथ्रोसाइट Erythrocytes
Q. शरीर का ताप नियंत्रक होता है ?
Ans – हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland
Q. मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ?
Ans – O
Q. मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ?
Ans – AB
Q. रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ?
Ans – स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer
Q. ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ?
Ans – प्लीहा (Spleen)
Q. भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ?
Ans – मुख से
Q. पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ?
Ans – छोटी आँत Small Intestine में
Q. पित (Bile) स्त्रावित होता है ?
Ans – यकृत Liver द्वारा
Q. विटामिन ‘ए‘ [Vitamin ‘A’] संचित होता है ?
Ans – यकृत में
Q. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि [Largest Gland] ?
Ans – यकृत (लीवर)
Q. सबसे छोटी ग्रंथि [Small Gland] (मास्टर ग्रंथि) ?
Ans – पिट्यूटरी
Q. मनुष्य में पसलियाँ [Ribs] की संख्या होती है ?
Ans – 12 जोड़ी
Q : शरीर में हड्डियों [Bones] की कुल संख्या है ?
Ans – 206
Q : शरीर में मांसपेशियों [Muscles] की कुल संख्या ?
Ans – 639
Q : लार [Saliva] में पाया जाने वाला एन्जाइम [Enzyme] होता है ?
Ans – टायलिन Ptylin
Q : लिंग निर्धारण के लिए कौन जिम्मेदार होता है ?
Ans – पुरूष
Q : मनुष्य का हृदय [Human Heart] होता है ?
Ans – चार कोष्ठीय
Q : शरीर में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या पाई जाती है ?
Ans – 46
Q : शरीर का सबसे बड़ा अंग [Largest Organ] ?
Ans – त्वचा
Q : शरीर की सबसे बड़ी कोशिका ?
Ans – तंत्रिका कोशिका
Science General Knowledge Questions
Q : शरीर में अमीनों अम्ल [Amino Acids] की संख्या ?
Ans – 22
Q : शरीर में प्रतिदिन मूत्र [Urine] बनता है ?
Ans – 1.5 लीटर
Q : मूत्र दुर्गंध देता है, क्योंकि ?
Ans – यूरिया Urea के कारण
Q : मानव मूत्र (अम्लीय) का PH मान है ?
Ans – 6
Q : शरीर का सामान्य तापमान होता है ?
Ans – 98.6 डिग्री फेरेनहाइट ‘या’ 37 डिग्री सेल्सियस ‘या’ 310 केल्विन
Q : मानव शरीर में टीबिया [Tibia] नामक हड्डी पायी जाती है ?
Ans – पैरों में
Q : दाँतों और हड्डियों की संरचना के लिये आवश्यक तत्व है ?
Ans – कैल्सियम एवं फाॅस्फोरस
Q : रूधिर को थक्का जमने [Blood Clot] में सहायक होता है ?
Ans – प्लेटलेट्स Platelets
Q : मस्तिष्क तथा सिर के अध्ययन से संबंधित है ?
Ans – फ्रेनोलाॅजी Phrenology
Q : श्वसन के दौरान सर्वाधिक मात्रा में ली गई गैस होती है ?
Ans – नाइट्रोजन
Q : जीवित जीवाश्म [Living Fossil] कौन होता है ?
Ans – साइकस
Q : मीनीमाता रोग किसके कारण होता है ?
Ans – जल में मरकरी के प्रदूषण से
Q : मानव त्वचा [Human Skin] का अध्ययन करने वाली विज्ञान क्या कहलाती है ?
Ans – डर्मेटोलाॅजी Dermatologist
Q : कीड़ों के अध्ययन करने वाली विज्ञान को कहा जाता है ?
Ans – एण्टोमोलाॅजी Entomology
Q : पित्त [Bile] किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ?
Ans – यकृत Liver
Q : मानव शरीर में रूधिर बैंक [Blood Bank] का कार्य कौन करता है ?
Ans – तिल्ली Spleen
Q : शरीर में हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] का कार्य होता है ?
Ans – आक्सीजन का परिवहन
Q : हीमोग्लोबिन [Hemoglobin] में क्या होता है ?
Ans – लोहा
Q : मानव शरीर में खून किसके उपस्थित के कारण नहीं जमता है ?
Ans – हिपेरिन Hiperin
Q : रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एण्टीबाॅडी निर्मित होती है ?
Ans – लिम्फोसाइट Lymphocytes
Q : लाल रक्त कणिकाओं [RBC] का श्मसान कहा जाता है ?
Ans – प्लीहा को
Q : क्रेब्स चक्र [Krebs Cycle] में किसका संश्लेषण होता है ?
Ans – पाइरूविक अम्ल Pyruvic Acid
Q : मानव शरीर में यूरिया का निर्माण कहाँ होता है ?
Ans – यकृत
Q : रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में जाकर छनती है ?
Ans – वृक्कों में
Q : श्वसन की क्रिया कहाँ सम्पन्न होती है ?
Ans – माइट्रोकाॅण्ड्रिया Mitochondria
अनुरोध:- अगर आपको सामान्य विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !