Science MCQ for Competitive Exams 2

विभिन्न परीक्षाओं के लिए यह निःशुल्क मॉक टेस्ट (SCIENCE MCQ FOR COMPETITIVE EXAMS) आज़माएँ । यह मॉक टेस्ट आपकी परीक्षा के लिए आपकी तैयारी में सुधार लाएगा और आपके आत्मविश्वास में सुधार करेगा। (Try this SCIENCE MCQ FOR COMPETITIVE EXAMS. This mock test will improve your preparation for the exams and improve your confidence.)

Science MCQ for Competitive Exams

SCIENCE MCQ FOR COMPETITIVE EXAMS

1. प्रतिजीव पेनिसिलीन किससे प्राप्त होता है?
(a) कृत्रिम प्रोसेस से
(b) एक जीवाणु से
(c) कवक से
(d) विषाणु संक्रमित कोशिकाओं से

2. खुजली का रोग स्केबीज का कारण निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) जीवाणु
(b) कवक
(c) सूक्ष्म कीट
(d) प्रोटोजोआ

3. चट्टानी स्तरों पर लाइकेन विकास को क्या कहते हैं ?
(a) कॉर्टीकोल्स
(b) टेरीकोल्स
(c) लिग्नीकोल्स
(d) सैक्सीकोल्स

4. निम्नलिखित में से कौन प्रदूषण संकेतक पौधा है ?
(a) शैवाल
(b) कवक
(c) लाइकेन
(d) फर्न

5. लिटमस अम्ल क्षार सूचक प्राप्त होता है-
(a) जीवाणु से
(b) लाइकेन से
(c) विषाणु से
(d) इनमें से किसी से नहीं

6. लाइकेन, जो एक नग्र चट्टान पर भी पारिस्थितिक अनुक्रम को प्रारंभ करने में सक्षम हैं, वास्तव में किनके सहजीवी साहचर्य हैं?
(a) शैवाल और जीवाणु
(b) शैवाल और कवक
(c) जीवाणु और कवक
(d) कवक और मॉस

7. एफ्ला विष किससे बनते हैं?
(a) कवक
(b) जीवाणु
(c) शैवाल
(d) विषाणु

8. आयोडीन किससे प्राप्त होती है?
(a) स्पाइरोगाइरा
(b) लेमिनेरिया
(c) उडोगोनियम
(d) ग्रेसीलेरिया

9. ‘शैवाल विज्ञान’ (Algology) किसका अध्ययन है?
(a) कवक
(b) शैवाल
(c) जीवाणु
(d) लाइकेन

10. निम्नलिखित में से कौन-सा स्वपोषित है?
(a) तितली
(b) शैवाल
(c) मशरूम
(d) टिड्डा

11. निम्नलिखित में से किसे सामान्यतः ‘पॉन्ड सिल्क’ कहा जाता है ?
(a) राइजोपस
(b) यीस्ट (खमीर)
(c) यूलोथ्रिक्स
(d) स्पाइरोगाइरा

12. शैवाल के फलने का क्या कारण होता है ?
(a) ग्लोबल वार्मिंग
(b) लवणता
(c) सुपोषण
(d) जैव आवर्धन

13. निम्न में से किसमें प्रमुख चरण युग्मोद्भिद (Gametophyte)है ?
(a) ब्रायोफाइटा
(b) टेरिडोफाइटा
(c) जिम्नोस्पर्म
(d) एन्जियोस्पर्म

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्धन को दर्शाता है ?
(a) जैव उर्वरक
(b) कोरेलॉयड जड़
(c) लाइकेन
(d) माइकोराइजा

15. संसार में सबसे तेज बढ़ने वाला पौधा है-
(a) बाँस
(b) चावल
(c) मनी प्लांट
(d) टीक

16. निम्नलिखित में से किस फसल में एजोला एवं एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?
(a) गेंहूँ
(b) चावल
(c) सरसों
(d) कपास

17. चिलगोजा निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है ?
(a) पाइन
(b) पाम
(c) साइकस
(d) देवदार

18. जलीय फर्न, जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, वह है-
(a) साल्विनिया
(b) एजोला
(c) मार्सिलिया
(d) टेरिडियम

19. सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है-
(a) यूकेलिप्टस
(b) सिकोइया
(c) देवदार
(d) पांग

20. निम्न में से कौन-सी बात अनावृतबीजी के बारे में सच नहीं है ?
(a) प्रमुख चरण सेप्रोफाइट्स होता है
(b) संवहनी बंडल अनुपस्थित होते हैं
(c) बीजाणु हैटेरोस्पोरस होते हैं
(d) फूल अनुपस्थित होते हैं

21. सहचर कोशिकाएँ निम्नलिखित में से सिर्फ किसमें हैं?
(a) ब्रायोफाइट
(b) टेरिडोफाइट्स
(c) एंजियोस्पर्म
(d) जिम्नोस्पर्म

22. किस पौधे का वैज्ञानिक नाम सोलेनम ट्यूबरोसम है ?
(a) आलू
(b) टमाटर
(c) कद्दू
(d) प्याज

23. दालें पादपों के इस कुल से प्राप्त होती है-
(a) लिलिऐसी
(b) साइकैडेसी
(c) लैग्यूमिनोसी
(d) कवक

24. मेंगिफेरा इंडिका किसका वैज्ञानिक नाम है?
(a) अमरूद
(b) आम
(c) आँवला
(d) कटहल

25. डेलोनिक्स रजिया रफिन किसका वैज्ञानिक नाम है।
(a) बरगद
(b) गुलमोहर
(c) इमली
(d) चीकू

You May Also Like Hereditary Important Questions For Madhyamik Pariksha

अनुरोध:- अगर आपको ये SCIENCE MCQ in Hindi अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें ।

धन्यवाद !

VIGYAN अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें https://t.me/vigyanofficial

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top