General Science Questions For Competitive Exams विभिन्न परीक्षाओं के लिए यह निःशुल्क मॉक टेस्ट आज़माएँ । यह मॉक टेस्ट आपकी परीक्षा के लिए आपकी तैयारी में सुधार लाएगा और आपके आत्मविश्वास में सुधार करेगा। (Try this General Science Questions. This mock test will improve your preparation for the exams and improve your confidence.)
General Science Questions
1) जीव कोशिकाओं में आनुवंशिक लक्षणों के नियंत्रण में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्तरदायी है?
(a) एन्जाइम
(b) हॉर्मोन
(c) आर.एन.ए.
(d) डी.एन.ए.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक
2) DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है ?
(a) माता-पिता
(c) चोर
(b) बलात्कारी
(d) उपर्युक्त सभी
3) प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किसने किया था?
(a) मिलर ने
(b) खुराना ने
(c) डी-ब्रीज ने
(d) केल्विन ने
4) DNA के एक तंतुगच्छ (स्ट्रैड) से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
(a) स्थानांतरण
(b) अनुलेखन
(c) प्रतिकृतियन
(d) उत्परिवर्तन
5) DNA के दो स्ट्रैण्ड बंधे होते हैं-
(a) हाइड्रोजन बॉण्ड्स द्वारा
(b) सहसंयोजक बॉण्ड्स द्वारा
(c) स्थिर वैद्युत बल द्वारा
(d) वाण्डरवाल्स बलों द्वारा
6) सबसे पहले डीएनए (DNA) को अलग किसने किया था ?
(a) फ्रेडरिक हॉफमिश्चर
(b) अल्ब्रेक्ट कोसेल
(c) फोबस लेवेने
(d) वाटसन और क्रिक
7) डी. एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी?
(a) जैकब तथा मोनोड
(b) वाटसन तथा क्रिक
(c) एच. जी. खुराना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8) आनुवंशिक यूनिट अर्थात् ‘जीन‘ होते हैं
(a) केन्द्रकीय झिल्ली में
(b) कोशिका कला में
(c) लाइसोसोम में
(d) गुणसूत्रों में
9) राइबोजोम्स होते हैं-
(a) डी.एन.ए.
(b) आर.एन.ए.
(c) प्रोटीन्स
(d) इनमें से कोई नहीं
10) RNA का प्राथमिक कार्य होता है-
(a) प्रकाश संश्लेषण
(b) प्रोटीन संश्लेषण
(c) प्रतिकृति बनाना
(d) अनुवाद करना
General Science Questions for Competitive Exams
11) निम्नलिखित में से क्या डी.एन.ए. में मौजूद रहता है किन्तु आर.एन.ए. में मौजूद नहीं रहता है ?
(a) थायमीन
(b) ऐडेनीन
(c) ग्वानीन
(d) साइटोसीन
12) चिकनी अंतर्द्रव्यी जालिका के अनुपूरक कार्यों में से एक कार्य है-
(a) प्रोटीन संश्लेषण
(b) लिपिड संश्लेषण
(c) जैव अणुओं का भंडारण
(d) विषैले पदार्थों का निर्विषीकरण
13) निम्नलिखित में से किस एक कोशिकीय कोशिकांग समूह में DNA होता है?
(a) सूत्रकणिका, केन्द्रक, हरितलवक
(b) सूत्रकणिका, गॉल्जीकाय, केन्द्रक
(c) सूत्रकणिका, जीवद्रव्य कला, केन्द्रक
(d) हरितलवक, केन्द्रक, राइबोसोम
14) डी.एन.ए. का संबंध जिस अति मूल प्रोटीन से है, उसे क्या कहते हैं ?
(a) गैर एल्ब्यूमिन
(b) हिस्टोन
(c) गैर हिस्टोन
(d) एल्ब्यूमिन
15) निम्नलिखित की कोशिका सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है-
(a) बैक्टीरियम
(b) ब्रेड मोल्ड
(c) माइकोप्लाज्मा
(d) वायरस
16) निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है ?
(a) केन्द्रक
(b) प्लाज्मा
(c) लाइसोसोम
(d) क्रोमोसोम
17) मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता?
(a) लाल रक्त कोशिका
(b) यकृत कोशिका
(c) मांसपेशी कोशिका
(d) श्वेत रक्त कोशिका
18) कोशिका का शक्ति-स्रोत होता है-
(a) कोशिका भित्ति
(b) माइटोकॉन्ड्रिया
(c) राइबोसोम
(d) न्यूक्लियस
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
19) निम्नलिखित में से किसको कोशिका (Cell) का ‘पावर प्लांट’ भी कहा जाता है?
(a) गॉल्जीकाय
(b) माइटोकॉण्ड्रिया
(c) राइबोसोम
(d) लाइसोसोम
20) निम्नलिखित कोशिका अंगकों में से कौन-सा एक अर्द्धपारगम्य है ?
(a) कोशिका झिल्ली
(b) प्लाज्मा झिल्ली
(c) कोशिका भित्ति
(d) केन्द्रक
21) निम्न में से कौन-से कोशिकाओं को आत्मघाती बैग कहा जाता हैं?
(a) लाइसोसोम्स
(b) राइबोसोम्स
(c) डिक्टोसोम्स
(d) फैगोसोम्स
22) निम्नलिखित में से किन कोशिकाओं में नाभिक नहीं होता है ?
(a) मूल रोम कोशिका
(b) लाल रक्त कोशिका
(c) प्लेटलेट
(d) मोनोसाइट
23) 80% से अधिक कोशिका (Cell) में पाया जाने वाला पदार्थ है-
(a) प्रोटीन
(b) चर्बी
(c) खनिज
(d) जल
24) कोशिका का जीवित अंश ‘जीवद्रव्य (Protoplasm) कहलाता है। यह किससे बना होता है?
(a) केवल कोशिकाद्रव्य
(b) केवल केन्द्रकद्रव्य
(c) कोशिकाद्रव्य और केन्द्रकद्रव्य
(d) कोशिकाद्रव्य, केन्द्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग
25) निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग पादप कोशिका में पाया जाता है, किन्तु जन्तु कोशिका में नहीं पाया जाता है ?
(a) क्लोरोप्लास्ट
(b) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम
(c) माइटोकॉण्ड्रिया
(d) राइबोसोम
You May Also Like – Science General Knowledge Questions
- जीवन की मूलभूत इकाई (Unit) क्या है ?
(a) कोशिका
(b) अंग
(c) ऊतक
(d) नाभिक
अनुरोध:- अगर आपको General Science Questions अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें ।
धन्यवाद !
vigyan.app अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें https://t.me/vigyanofficial