विभिन्न परीक्षाओं के लिए यह निःशुल्क मॉक टेस्ट ( General Science Questions and Answers) आज़माएँ । यह मॉक टेस्ट आपकी परीक्षा के लिए आपकी तैयारी में सुधार लाएगा और आपके आत्मविश्वास में सुधार करेगा। (Try this General Science Questions and Answers. This mock test will improve your preparation for the exams and improve your confidence.)
1) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया –
a) 1980
b) 1982
c) 1986 (Ans)
d) 1990
e) इनमें से कोई नहीं
2)निम्नलिखित में पर्यावरण संरक्षण को लेकर वैश्विक स्तर पर किया गया प्रथम प्रयास था –
a) पृथ्वी सम्मेलन
b) स्टॉकहोम सम्मेलन 1972 (Ans)
c) क्योटो प्रोटोकॉल
d) मॉन्ट्रियल समझौता
e) इनमें से कोई नहीं
3) सन्युक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) का मुख्यालय कहाँ स्थित है –
a) जेनेवा में
b) वाशिंगटन डी. सी. में
c) नैरोबी में (Ans)
d) काठमांडू में
e) इनमें से कोई नहीं
4) निम्न में से कौन सी प्रक्रिया वायुमंडल में CO2 की मात्रा को कम करता है?
a) श्वसन
b) प्रकाश संश्लेषण (Ans)
c) जैविक पदार्थों का अपघन
d) ज्वालामुखी क्रिया
e) इनमें से कोई नहीं
5) प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में जल का क्या होता है –
a) अपचयन
b) अवकरण
c) उपचयन
d) ऑक्सीकरण (Ans)
e) इनमें से कोई नहीं
6) जल चक्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है –
a) वाष्वीकरण की
b) संघनन की
c) सौर विकिरण की (Ans)
d) बादलों की
e) इनमें से कोई नहीं
7) UNFCCC का गठन किस वर्ष किया गया?
a) 1972
B) 1992 (Ans)
c) 1990
d) 1987
e) इनमें से कोई नहीं
8) निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक पूंजी में सम्मिलित नहीं किए जाते है?
a) खनिज
b) जल
c) परमाणु ऊर्जा
d) सड़के (Ans)
e) इनमें से कोई नहीं
9) पर्यावरण संरक्षण हेतु “ग्रीन आर्मी” किस देश द्वारा प्रारंभ किया गया?
a) जापान
b) कनाडा
c) ब्राज़ील
d) ऑस्ट्रेलिया (Ans)
e) इनमें से कोई नहीं
10) वाष्पोत्सर्जन की क्रिया के लिए आवश्यक तत्व कौन सा है?
a) पोटैशियम (Ans)
b) मैग्निशियम
c) ऑक्सीजन
d) कार्बन डाइऑक्साइड
e) इनमें से कोई नहीं
General Science Questions and Answers in Hindi pdf
11) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का संबंध निम्न में से किससे है –
a) CO2 उत्सर्जन में कमी से
b) जलवायु परिवर्तन से
c) ओजोन परत संरक्षण से (Ans)
d) जैव-विविधता से
e) इनमें से कोई नहीं
12) प्रकाश संश्लेषण में अवशोषित किए गए प्रकाश का कितना प्रतिशत भाग उपयोग किया जाता है?
a) 3%
b) 4% (Ans)
c) 12%
d) 17%
e) इनमें से कोई नहीं
13) मृदा के संगठन के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा कथन असत्य है?
a) इसमें खनिज पदार्थों की मात्रा 40-45% होती है।
b) जल की मात्रा 25% होती है ।
c) वायु की मात्रा 25% होती है।
c) ह्यूमस तथा कार्बनिक पदार्थ की मात्रा 50% होती है। (Ans)
e) इनमें से कोई नहीं
14) सतत विकास के लिए आवश्यक शर्त है –
a) प्रदूषण नियंत्रण
b) जैव-विविधता संरक्षण
c) निर्धनता को घटाना
d) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
e) उपरोक्त सभी (Ans)
15) धारणीय विकास से क्या तात्पर्य है –
a) वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संक्षरण पर बल देना
b) वैश्विक स्तर पर व्यापार को प्रोत्साहित करना
c) वर्तमान आवश्यकताओं के साथ – साथ भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखना (Ans)
d) भूमि की उर्वरता को बनाए रखने हेतु उसके अनुकूल कृषि करना
e) इनमें से कोई नहीं
16) पारिस्थितिकी शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया था –
a) अर्नेस्ट हैकल
b) ए जी टांसले
c) रेटर (Ans)
d) स्टीडर्ट
e) इनमे से कोई नहीं
17) पारिस्थितिकी तंत्र का निम्नलिखित में से कौन जीवीय संघटक नहीं है ?
a) वनस्पति
b) वायु (Ans)
c) जानवर
d) कवक
e) इनमे से कोई नहीं
18) पारिस्थितिकी तंत्र निम्न में से किनके मध्य संबंधों को दर्शाता है ?
a) भूमि और जल
b) जीव और वातावरण (Ans)
c) मानव और पृथ्वी
d) पृथ्वी और वन
e) इनमे से कोई नहीं
19) जैविक तथा अजैविक घटकों के मध्य संबंध स्थापित करता है –
a) उत्पादक
b) उपभोक्ता
c) अपघटक (Ans)
d) उत्पादक और उपभोक्ता दोनों
e) इनमे से कोई नहीं
20) निम्न में से किस का पिरामिड पारिस्थितिकी तंत्र में उल्टा होता है ?
a) तालाब (Ans)
b) वन
c) मरुस्थल
d) मैदान
e) इनमे से कोई नहीं
General Science Questions and Answers For Competitive Exams
21) निम्नलिखित में से कौन कृत्रिम पारितंत्र है ?
a) वन
b) खेत (Ans)
c) तालाब
d) झील
e) इनमे से कोई नहीं
22) एक पोषण स्तर से दूसरे पोषण स्तर में ऊर्जा का प्रवाह होता है –
a) 100%
b) 90%
c) 10% (Ans)
d) 1%
e) इनमे से कोई नहीं
23) ऊर्जा पिरामिड सदैव कैसा होता है –
a) उल्टा
b) सीधा (Ans)
c) सीधा या उल्टा
d) केवल समुद्री परितंत्र में उल्टा
e) इनमे से कोई नहीं
24) घासस्थल के पारिस्थितिकी तंत्र के खाद्य श्रृंखला का सही क्रम है –
a) घास – टिड्डा – मेंढक – सर्प (Ans)
b) टिड्डा – मेंढक – सर्प – घास
c) घास – सर्प – मेंढक – टिड्डा
d) घास – टिड्डा – सर्प – मेंढक
e) इनमे से कोई नहीं
25) निम्नलिखित में से किस प्रकार का पारिस्थितिकी तंत्र सबसे अधिक प्राथमिक उत्पादकता का निर्माण करता है ?
a) उष्णकटिबंधीय वर्षा वन (Ans)
b) शीतोष्ण वन
c) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
d) शीतोष्ण पर्णपाती वन
e) इनमे से कोई नहीं
26) निम्नलिखित में से कौन जलीय पारिस्थितिकी तंत्र का भाग नहीं है ?
a) तालाब
b) झील
c) डेल्टा
d) द्वीप (Ans)
e) इनमे से कोई नहीं
27) खाद्य श्रृंखला में मानव है –
a) उत्पादक
b) प्राथमिक उपभोक्ता
c) द्वितीयक उपभोक्ता
d) प्राथमिक एवं द्वितीयक उपभोक्ता (Ans)
e) इनमे से कोई नहीं
28) निम्नलिखित में से कौन सर्वाधिक स्थायी पारितंत्र है ?
a) वन
b) मरुस्थल
c) घास स्थल
d) महासागर (Ans)
e) इनमे से कोई नहीं
29) दो विभिन्न परीतंत्रों के बीच के संक्रांति क्षेत्र को कहा जाता है –
a) इकोस्फीयर
b) इकोटीन (Ans)
c) इकोलॉजी
d) इकोसिस्टम
e) इनमे से कोई नहीं
30) परितंत्र में घटती उत्पादकता के क्रम में निम्न में कौन सा क्रम सही है ?
a) महा सागर – झील – घास स्थल – मैनग्रोव
b) झील – घास स्थल – मैंग्रोव – महासागर
c) मैंग्रोव – घास स्थल – झील – महासागर (Ans)
d) घास स्थल – मैनग्रोव – झील – महासागर
e) इनमे से कोई नहीं
You May Also Like – General Science Questions
- India in environmental crisis Ramachandra Guha पर्यावरणीय संकट में भारत रामचंद्र गुहा
- Mpox outbreak: a new challenge एमपॉक्स प्रकोप: एक नई चुनौती
- Monkeypox and Chickenpox
- Mpox क्या है ?
- जल मित्र और जल चौपाल
You May Ask Your Questions Here – vigyan.info
अनुरोध:- अगर आपको General Science Questions and Answers अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
VIGYAN अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें https://t.me/vigyanofficial