Important MCQ questions for Madhyamik from Evolution (क्रमविकास)
Some important MCQ questions for Madhyamik from Evolution ( क्रमविकास)
Evolution ( क्रमविकास)
WBBSE के Model Questions के अनुसार बहुविकल्पिक प्रश्न (MCQ type questions) :
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें। (Choose the correct answer from the given options.) (सभी प्रश्न 1 अंक के हैं।)
1. Philosophie zoologique के लेखक कौन हैं – (Philosophie zoologique was written by)
(a) ह्यूगो डी ब्राइज (Hugo de vries)
(b) डार्विन (Darwin)
(c) लैमार्क (Lamarck)
(d) स्पेंसर (Spencer)
Ans: (c) लैमार्क (Lamarck)
2. ‘ओरिजिन ऑफ स्पेशिस’ के लेखक हैं – (Origin of species was written by)
(a) लेमार्क (Lamarck)
(b) डार्विन (Darwin)
(c) वैलेस (Wallace)
(d) स्पेंसर (Spencer)
Ans: (b) डार्विन (Darwin)
3. वर्मीफार्म अपेन्डिक्स एक – (Vermiform appendix is -)
(a) अवशेषी अंग (Vestigial organ)
(b) समजात अंग (Homologous organ)
(c) समवृत अंग (Analogous organ)
(d) कीट (An insect)
Ans: (a) अवशेषी अंग (Vestigial organ)
4. उत्पत्ति में समान परन्तु कार्य में भिन्न अंग कहलाते हैं – ( Organs that are similar in origin but dissimilar in the functions are called)
(a) समजात अंग (Homologous organ)
(b) समवृति अंग (Analogous organ)
(c) अवशेषी अंग (Vestigial organ)
(d) संयोजी अंग (Connecting organ)
Ans: (a) समजात अंग (Homologous organ)
5. रचना एवं उत्पत्ति में भिन्न पर कार्य में समान अंग कहलाते हैं – (Organs that are dissimilar in origin but similar in their functions are called)
(a) समजात अंग (Homologous organs)
(b) समवृति अंग (Analogous organ)
(c) अवशेषी अंग (Vestigial organ)
(d) संयोजी अंग (Connecting)
Ans: (b) समवृति अंग (Analogous organ)
6. निम्नलिखित में से कौन सा एक जीवित जीवाश्म है – (Which of the following is a living fossil?)
(a) आर्कियोप्टेरिक्स (Archaeopteryx)
(b) पेरिपेटस (Peripetus)
(c) इओहिप्पस (Eohippus)
(d) डायनासोर (Dinosaur)
Ans: (b) पेरिपेटस (Peripetus)
7. अंगों का उपयोग और अनुपयोग का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया था?
(Who proposed the idea of ‘use and disuse?)
(a) ह्युगो-डी-ब्राइस ने (Hugo de vries)
(b) डार्विन ने (Darwin)
(c) वाइजमैन ने (Weismann)
(d) लैमार्क (Lamarck)
Ans: (d) लैमार्क (Lamarck)
8. आधुनिक घोड़े का आदि पूर्वज कहलाते हैं – (The ancestor of modern horse is)
(a) इक्वस (Equus)
(b) इयोहिप्पस (Eohippus)
(c) राइमिया (Rhymia)
(d) मिजोहिप्पस (Mesohippus)
Ans: (b) इयोहिप्पस (Eohippus)
9. एक खुरयुक्त चौपाया आधुनिक घोड़े को कहा जाता है – (Single toed four feeted tall modern horse is known as)
(a) इओहिप्पस (Eohippus)
(b) इक्वस (Equus)
(c) मिजोहिप्पस (Mesohippus)
(d) मेरीचिप्पस (Merichippus)
Ans: (b) इक्वस (Equus)
10. ‘प्राकृतिक चयनवाद’ का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था – (Theory of Natural selection was proposed by)
(a) चार्ल्स डार्विन ने (Charles Darwin)
(b) लेमार्क ने (Lamarck)
(c) वाइजमैन ने (Weismann)
(d) ह्यूगो डि ब्राइम ने (Hugo de vries)
Ans: (a) चार्ल्स डार्विन ने (Charls Darwin)
11. ‘योग्यतम की अतिजीविता’ का सिद्धान्त दिया था – (‘Survival of fittest’ was proposed by)
(a) डार्विन (Darwin)
(b) ह्यूगोडिब्रिस (Hugo de vries)
(c) लेमार्क (Lamarck)
(d) स्पेंशर ने (Spencer)
Ans: (a) डार्विन (Darwin)
12. ‘उपार्जित लक्षणों की वंशागति’ का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किसने दिया (Who proposed the theory of ‘inheritance of acquired characters’?)
(a) डार्विन ने (Darwin)
(b) लैमार्क (Lamarck)
(d) ह्यूगोडिव्रिस ने (Hugo de vries)
(d) स्पेंशर (Spencer)
Ans: (b) लैमार्क (Lamarck)
13. निम्नलिखित में से कौन सा वैज्ञानिक क्रमविकास से सम्बन्धित नहीं है – (who among the following scientist is not related to evolution?)
(a) मेण्डेल (Mendel)
(b) लैमार्क (Lamarck)
(c) डार्विन (Darwin)
(d) ह्यूगोडिव्रिस (Hugo de vries)
Ans: (a) मेण्डेल (Mendel)
14. मनुष्य के हृदय में कितने कक्ष पाये जाते हैं? (How many chambers are there in human heart?)
(a) तीन (Three)
(b) चार (Four)
(c) दो (Two)
(d) पाँच (Five)
Ans: (b) चार (Four)
15. काकिक्स निम्नलिखित में से किसका अवशेषी अंग है – (Coccyx is the Vestigial organ of)
(a) टोड (Toad)
(b) मनुष्य (Man)
(c) मछली (Fish)
(d) बन्दर (Monkey)
Ans: (b) मनुष्य (Man)
16. निम्नलिखित में से आर्कियोप्टेरिक्स किन दो वर्गों के जीवों के बीच की लुप्त कड़ी है – (For which of the following pairs of animal groups, the Archaeopteryx is considered as missing link?)
(a) सरीसृप एवं स्तनधारी (Reptiles and mammals)
(b) पक्षी एवं स्तनधारी (Birds and mammals)
(c) सरीसृप एवं पक्षी (Reptiles and birds)
(d) उभयचर एवं सरीसृप (Amphibians and Reptiles
Ans: (c) सरीसृप एवं पक्षी (Reptiles and birds)
You May Also Like
- Science MCQ for Competitive Exams 2
- Important Questions For Madhyamik Life Science Hormones
- Top 15 Courses after 12th ( 12 वीं के बाद 15 सर्वश्रेष्ठ पाठ्यक्रम)
- Madhyamik Life Science MCQ Hormone
- Madhyamik Life Science Important Objective Questions
अनुरोध:- अगर आपको ये अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें ।
धन्यवाद !