Q. मियोसिस कोशिका विभाजन क्या है? मियोसिस कहाँ होती है? मियोसिस का महत्त्व लिखिए।
(What is meiosis cell division? Where does meiosis occur ? Discuss the significance of meiosis.)
Ans – मियोसिस क्या है? What is Meiosis cell division? :-
कोशिका विभाजन की वह विधि जिसमें एक मातृकोशिका के केन्द्रक के लगातार दो बार विभाजन के फलस्वरूप मातृ कोशिका के आधे क्रोमोजोम संख्या वाली चार पुत्री कोशिकाओं का निर्माण होता है उसे मियोसिस कोशिका विभाजन कहते हैं।
मियोसिस का स्थान (Occurance of Meiosis cell division):-
इस प्रकार का कोशिका विभाजन जनन कोशिकाओं (Germ cells) में होता है । पौधों में यह विभाजन Ovule, Anther, Sporangium आदि में होता है ।
मियोसिस कोशिका विभाजन का महत्त्व (Significance of Meiosis cell division):-
- 1. यह विभाजन आनुवांशिकता का सेतु (Bridge of heredity) कहलाता है।
- 2. लैंगिक प्रजनन करने वाले जीवधारियों में इस विभाजन द्वारा क्रोमोजोम की संख्या स्थिर बनी रहती है।
- 3. इस विभाजन के फलस्वरूप युग्मन (Gamete) का निर्माण होता है अत: यह विभाजन लैंगिक प्रजनन के लिए आवश्यक है ।
- 4. इस विभाजन में क्याजमेटा निर्माण तथा क्रांसिंग ओवर (Crossing over) की क्रिया होती है जिससे जीनों के आदान-प्रदान का अवसर प्राप्त होता है और विभिन्नताएँ उत्पन्न होती है।
- 5. इस विभाजन के फलस्वरूप माता-पिता और संतति में विभिन्नताएँ उत्पन्न हो जाती हैं, अत: यह विभाजन क्रम विकास में सहायता करता है ।
- 6. मियोसिस की क्रिया निषेचन (fertilization) क्रिया का पूरक है।
SUMMARY :- Meiosis cell division or reduction cell division
मिओसिस कोशिका विभाजन : जनन अंगों की कोशिकाओं (gonad cells) के विभाजन की वह विधि जिसमें द्विगुणित क्रोमोसोम की संख्या (diploid number of chromosomes) एक मातृ कोशिका (mother cell) के न्यूक्लियस के लगातार दो बार विभाजन के फलस्वरुप मातृ कोशिका के आधे (half) क्रोमोसोम की संख्या वाली चार संतति कोशिकाओं (four daughter cells) का निर्माण होता है उसे मिओसिस कोशिका विभाजन कहते हैं ।
Q. एमाइटोसिस से आप क्या समझते हैं? (What do you mean by Amitosis?
Ans.असूत्री विभाजन (Amitosis or direct cell division) : कोशिका विभाजन की वह विधि जिसमें मातृ कोशिका का केन्द्रक सीधे रूप से दो भागों में विभाजित होकर दो पुत्री केन्द्रकों का निर्माण करता है उसे असूत्री विभाजन (Amitosis division) कहते हैं।
Q. यह प्रक्रिया कहाँ होती है?vWhere does this process occur ?
Ans. असूत्री विभाजन का स्थान (Occurance) : यह विभाजन कारा (chara), यीस्ट (yeast), बैक्टेरिया (Bacteria) आदि पौधों तथा अमीबा (Amoeba), W.B.C. तथा अस्थि कोशिकाओं इत्यादि जन्तु कोशिकाओं में होता है।
Q. एमाइटोसिस की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए। (Describe the process of amitosis)
Ans. असूत्री विभाजन की क्रिया विधि (Mechanism of Amitosis division) : इस विभाजन की प्राथमिक अवस्था में केन्द्रक बीचोंबीच में संकुचित होता है और dumb bell के आकार का हो जाता है। केन्द्रक के मध्य का संकुचन धीरे-धीरे गहरा होने लगता है और केन्द्रक खींचकर लम्बा होकर दो भागों में टूट जाता है तथा दो पुत्री केन्द्रक का निर्माण हो जाता है ।
केन्द्रक के साथ-साथ ही कोशिका झिल्ली भी मध्यवर्ती भाग में संकुचित होने लगती है कोशिका झिल्ली का संकुचन धीरे-धीरे गहरा हो जाता है और अन्तत: कोशिका दो भागों में बँट जाती है । इस प्रकार दो कोशिकाओं का निर्माण हो जाता है। इस कोशिका विभाजन के दौरान तर्कुतन्तु (Spindle fibre) का निर्माण नहीं होता है तथा क्रोमोजोम भी इस विभाजन में भाग नहीं लेते हैं।
SUMMARY :- Amitosis or Direct cell division
असूत्री विभाजन : “इस प्रकार के विभाजन में सर्वप्रथम कोशिका तथा केन्द्रक का संकीर्णन (constriction) होता है और बाद में वह विभाजित होकर दो संतति केन्द्रक बनाता है । इसके तुरंत बाद कोशिका द्रव्य-विभाजन होता है जिससे दो नई संतान कोशिकाएँ बन जाती है ।” एमाइटोसिस कोशिका विभाजन की ऐसी विधि है जिसमें स्पिन्डिल निर्माण (spindle formation) से ही सीधे केन्द्रक बीच में संकुचित (constriction) होकर दो भागों में बँट जाता है और दो पुत्री कोशिकाओं का निर्माण हो जाता है इसमें केन्द्रक के विभाजन को karyo-kinesis कहते हैं ।
You May Also Like – Madhyamik Pariksha Life Science Important Questions
- India in environmental crisis Ramachandra Guha पर्यावरणीय संकट में भारत रामचंद्र गुहा
- Mpox outbreak: a new challenge एमपॉक्स प्रकोप: एक नई चुनौती
- Monkeypox and Chickenpox
- Mpox क्या है ?
- जल मित्र और जल चौपाल
आवश्यक:- अगर आपको What is Meiosis cell division Madhyamik Pariksha Life Science अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें ।
धन्यवाद !
You Can Ask Your Questions Here – VIGYAN.INFO