General Characteristic of Hormones ( हार्मोन्स के सामान्य गुण )

- हार्मोन्स के सामान्य गुण लिखिए। (Write down the general characteristics of hormones.)
Ans. हार्मोन के सामान्य गुण :-
(i)हार्मोन कमअणु भार वाले जटिल कार्बनिक यौगिक हैं ।
(ii)ये प्रोटीन जातीय या स्टेरायड या अमीनो अम्ल धर्मी जैव रासायनिक पदार्थ हैं।
(iii) ये अपने उत्पत्ति स्थान से दूर स्थित अंगों पर क्रिया करते हैं ।
(iv) ये बहुत कम मात्रा में उत्पन्न होते हैं तथा बहुत कम सान्द्रता में ही क्रियाशील होते हैं।
(v) ये जल में अति घुलनशील हैं तथा सरलतापूर्वक रक्त या लसिका माध्यम द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक प्रवाहित होते रहते हैं ।
(vi) ये अपने उत्त्पति स्थान या किसी अन्य स्थान पर संग्रहित नहीं होते हैं तथा कार्य समाप्त होने के बाद तुरन्त नष्ट हो जाते हैं।
(viii) ये किसी क्रिया का प्रारम्भ नहीं करते हैं बल्कि उसे प्रभावित करते हैं। - हार्मोन को रासायनिक दूत क्यों कहा जाता है? (Why is hormone called chemical messenger ?)
Ans. हार्मोन को रासायनिक दूत कहते हैं क्योंकि यह अन्त:स्रावी ग्रंथियों द्वारा स्रावित होकर अपनी उत्पत्ति स्थान से दूर जाकर किसी अन्य अंग को प्रभावित करता है तथा विभिन्न जैविक एवं चयापचयी क्रियाओं का नियमन करता है। - हार्मोन को रासायनिक संयोजक क्यों कहा जाता है? (Why is hormone called chemical co-ordinator ?)
Ans. हार्मोन शरीर के विभिन्न अंगों में समन्वय स्थापित करते हैं तथा शारीरिक क्रियाओं को नियमित रूप से संचालित होने में सहायता प्रदान करते हैं। इसलिए इन्हें रासायनिक संयोजक (Chemical co-ordinator) कहा जाता है। - अंत:स्रावी ग्रंथियाँ क्या हैं? उदाहरण दीजिए। (What do you mean by endocrine glands ? Give examples.)
Ans. अन्तःस्रावी ग्रंथियाँ – वे ग्रंथियाँ जो अपने स्राव को सीधे रक्त में मुक्त करती हैं तथा इनके स्राव रक्त के माध्यम से अपने टारगेट अंगों तक पहुँचता है, उन्हें अन्त:स्रावी ग्रंथियाँ कहते हैं। इन ग्रंथियों में स्राव के लिए कोई विशेष नलिका नहीं पाई जाती है अत: इन्हें नलिका विहीन (ductless) ग्रंथियाँ भी कहते हैं। उदाहरण – पीयुष ग्रंथि, थाइरायड ग्रंथि, एड्रीनल ग्रंथि आदि। - वहिःस्रावी ग्रंथियाँ क्या हैं? (What do you mean by exocrine glands? Give examples.)
Ans. वहिःस्रावी ग्रंथियाँ :- वे ग्रंथियाँ जो अपने स्राव को नलिकाओं के माध्यम से विभिन्न अंगों तक भेजती हैं उन्हें वहि:स्रावी ग्रंथियाँ (Exocrine glands) कहते हैं । जैसे – लार ग्रंथि, यकृत आदि । - मिश्रित ग्रंथि किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए। (What do you mean by mixed glands ? Give example.)
Ans. मिश्रित ग्रंथियाँ :- वे ग्रंथियाँ जो अंत:स्रावी तथा बहि:स्रावी दोनों ही प्रकार की ग्रंथियों का कार्य करती हैं उन्हें मिश्रित ग्रंथियाँ (Mixed glands) कहते हैं । जैसे – अग्नासय (Pancreas)। - पीयूष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि क्यों कहते हैं? (Why is pituitary gland called master gland ?)
Ans. पीयुष ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि (Master gland) कहते हैं क्योंकि इस ग्रंथि द्वारा स्रावित हार्मोन अन्य सभी अंत:स्रावी ग्रंथियों के कार्यों को नियंत्रित करते हैं।
- पेंक्रियाज को मिश्रित ग्रंथि क्यों कहते हैं? (Why is pancreas called mixed gland ?)
Ans. अग्नासय (Pancreas) को मिश्रित ग्रंथि कहते हैं क्योंकि इसका कुछ भाग अंत:स्रावी ग्रंथि की भाँति कार्य करता है तथा कुछ भाग वहिःस्रावी ग्रंथि की भाँति कार्य करता है । अंत:स्रावी कोशिकाओं के रूप में लैंगरहेन्स की द्वीपिकाएँ (Islet of Langerhans) उपस्थित रहती है जिससे इन्सुलिन का स्राव होता है । तथा वहि:स्रावी भाग से अग्नासयी रस ( pancreatic juice) स्रावित होता है। - किस हार्मोन को आपातकालीन हार्मोन कहते हैं और क्यों? (Which hormone is called emergency hormone ?)
Ans. सामान्य अवस्था में एड्रीनल ग्रंथि से एड्रीनेलिन का स्राव नहीं होता है परन्तु संकटकालीन अवस्था अर्थात अचानक डरने या दु:ख के क्षण में इस हार्मोन का स्राव होता है जो व्यक्ति को उत्तेजित कर लड़ने या भागने के लिए प्रेरित करता है। इस कारण ही एड्रीनेलिन को इमरजेन्सी हार्मोन कहते हैं। - स्थानीय हार्मोन (Local hormone) किसे कहते हैं? (What do you mean by local hormone ?)
Ans. जिस हार्मोन की क्रियाशीलता उसकी उत्पत्ति स्थान तक ही सीमित रहे उसे लोकल हार्मोन कहते हैं । उदाहरण – टेस्टोस्टेरान, गैस्ट्रिन आदि । - भय की स्थिति से निबटने के लिए कौन सा हार्मोन स्रावित होता है? यह हार्मोन किस ग्रंथि से स्रावित होता है? (Name the hormone and the gland from which it is secreted to combat situation after being affraid.)
Ans. हार्मोन : एड्रीनेलिन
ग्रंथि : एड्रीनल ग्रंथि ।
You May Also Like
- Artificial Intelligence to Be Taught in Indian Schools from Class 3 Starting 2026
- Zoho Arattai App with Zia AI and Enhanced Privacy Features Challenges WhatsApp
- Zoho Arattai The 20 Year Tech Journey Behind India’s Swadeshi Messaging App
- Nobel Prize Winners 2025: नोबेल पुरस्कार 2025 की पूरी जानकारी हिंदी में
- Hurun India Rich List 2025: टॉप 10 अमीर भारतीयों के नाम और उनकी कंपनियाँ
अनुरोध:- अगर आपको ये अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
vigyan.app अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें