Heredity Important Questions For Madhyamik Pariksha

आनुवांशिकता Hereditary Important Questions For Madhyamik Pariksha
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक शब्द या वाक्य में दें-

Hereditary Important Questions For Madhyamik Pariksha

१. एक ऐसे पौधे का नाम लिखिए जो मुकूलन द्वारा प्रजनन करता है ?(Name a plant that reproduce by budding?)
उत्तर- यीस्ट ( Yeast ).
२. एक ऐसे पौधे का नाम लिखिए जो पत्र प्रकलिकाओं द्वारा प्रजनन करता है ?
( Name a plant that reproduces through bulbul ? )
उत्तर- अनारस ( Pineapple ).
३. एक ऐसे पौधे का नाम लिखिए जो पत्तियों द्वारा प्रजनन करता है ?
(Name a plant that reproduces through leaves ?)
उत्तर- ब्रायोफाइलम ( Bryophyllum ).
४. किस जंतु में वाह्यनिषेचन पाया जाता है ?
( Name an animal in which external fertilization is seen ? )
उत्तर- टोड ( Toad ).
५. जेनेटिक्स का पिता किसे कहा जाता है ?
(Who is known as the father of Genetics ? )
उत्तर- जी० जे० मेंडेल ( G. J. Mendel )
६. किस जंतु में पार्थेनोजेनेसिस द्वारा प्रजनन पाया जाता है ?
( Name an animal in which Parthenogenesis is seen ? )
उत्तर- मधुमक्खी ( Honey Bee ).
७. किस जंतु में लैंगिक तथा अलैंगिक दोनो प्रजनन पाया जाता है ?
( Name an animal in which both sexual and asexual reproduction is seen ? )
उत्तर- हाइड्रा (Hydra ).
८. किस प्रकार के प्रजनन में युग्मक पाए जाते हैं ?
(In which type of reproduction gametes are formed )?
उत्तर- लैंगिक प्रजनन ( Sexual reproduction ).
९. अनुवांशिकता की आधारभूत इकाई क्या है ?
( What is the basic unit of Hereditary ? )
उत्तर- जीन ( Genes ).
१०. अलैंगिक प्रजनन की इकाई क्या है ?
( What is the unit of Asexual reproduction ? )
उत्तर- स्पोर ( Spore )
११. एक संकर संकरण का फिनोटाइपिक अनुपात क्या है ?
( What is the Phenotypic ratio of Monohybrid cross ? )
उत्तर – 3:1 .
१२. एक संकर संकरण का जीनोटाइपिक अनुपात क्या है ?
( What is the Genotypic ratio of Monohybrid cross ? )
उत्तर – 1:2:1
१३. द्विसंकर संकरण का फिनोटाइपिक अनुपात क्या है ?
( What is the Phenotypic ratio of dihybrid cross ? )
उतर – 9:3:3:1
१४. किस जीवधारी में मादा युग्मक के निषेचन के बिना ही नए जीव की उत्पत्ति होती है ?
( Which organism’s offspring develop from female gametes without fertilization ? )
उत्तर – मधुमक्खी ( Honey bee )
१५. किस लिंग गुणसूत्रों का संयोग नर संतति उत्पन्न करता है – XX या XY?
( Which combination of sex chromosomes produce a male child – XX or XY ? )
उत्तर – XY.
१६. मटर का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
( What is the scientific name of pea plant ? )
उत्तर – पाइसम सैटिवम ( Pisum sativum )
१७. रोपण किस प्रकार का प्रजनन है ?
( Which type of reproduction is Grafting ? )
उत्तर – कायिक प्रजनन ( Vegetative Reproduction )
१८. जीव विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत अनुवांशिकता का अध्ययन किया जाता ?
( In which branch of biology Hereditary is studied ?)
उत्तर – जेनेटिक्स ( G enetics )
१९. फूल का कौन सा भाग फल में परिणित होता ?
(Which part of the flower develops into fruit ?)
उत्तर – अंडाशय ( ovary )
२०. निषेचन के बिना नए जीवों की उत्पत्ति को क्या कहते हैं ?
( What is production of new individuals without fertilization called ? )
उत्तर – पार्थेनोजेनेसिस ( Parthenogenesis ). पार्थेनोजेनेसिस कीटों में देखने को मिलती है।
(Parthenogenesis occurs in insects )

You May Also Like Important Questions for Madhyamik Pariksha Life science

अनुरोध:- अगर आपको Hereditary Important Questions For Madhyamik Pariksha अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !

VIGYAN अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें https://t.me/vigyanofficial

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top