सजीवों में गति तथा प्रचलन का क्या उद्देश्य है Importance of movement and locomotion in living beings
- जीव धारियों के लिए गति तथा प्रचलन का क्या उद्देश्य है ? Importance of movement and locomotion in living beings ( 5 Marks )
उत्तर – जीवन को सुचारू रूप से चलाने के लिए गति तथा प्रचलन के निम्नलिखित उद्देश्य –Importance of movement and locomotion in living beings
- भोजन प्राप्ति के लिए – पौधे स्वयं अपने भोजन का निर्माण करते हैं और भोजन निर्माण के लिए आवश्यक जल की आपूर्ति के लिए पौधों की जड़ें जल के स्रोत की दिशा की ओर गति करती हैं । कुछ भिन्न श्रेणी के पौधे भोजन की प्राप्ति के लिए स्थान परिवर्तन करते हैं । जंतु भोजन के लिए अन्य सजीवों पर निर्भर रहते हैं । अतः भोजन ग्रहण करने के लिए उन्हें प्रचलन करना पड़ता है ।
- आश्रय के लिए – सामान्य जीवन यापन के लिए एवं अपनी शारीरिक क्रियाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए सजीवों को आश्रय की आवश्यकता पड़ती है । जंतु अपने आश्रय की खोज या निर्माण के लिए स्थान परिवर्तन करते हैं ।
- स्वयं की सुरक्षा के लिए – प्रतिकूल परिस्थिति या शत्रुओं से रक्षा के लिए सभी प्राणी स्थान परिवर्तन या प्रचलन करते हैं ।
- प्रजनन के लिए – वंश वृद्धि के लिए सभी प्राणी स्थान का परिवर्तन करते हैं । अपने जोड़े की तलाश या अनुकूल वातावरण के लिए प्राणी प्रचलन करते हैं ।
- अनुकूल वातावरण के लिए – जीवन यापन के लिए विभिन्न आवश्यक कारकों जैसे जल, उष्मा, तापक्रम, प्रकाश, वायु आदि के लिए सजीव में गति तथा प्रचलन की क्रिया होती है ।
Importance of movement and locomotion in living beings in Hindi
2. पौधों में गति का क्या उद्देश्य है ? ( 2 marks )
उत्तर – पौधों में गति के उद्देश्य –
- शरीर की वृद्धि के लिए
- मिट्टी से जल एवं खनिज लवण प्राप्त करने के लिए
- परागण के लिए
- उचित मात्रा में वायु, तापमान एवं सूर्य का प्रकाश प्राप्त करने के लिए ।
3. जंतुओं में गति एवं प्रचलन का क्या उद्देश्य है ? ( 2 marks )
उत्तर – जंतुओं में गति एवं प्रचलन का उद्देश्य
- भोजन की प्राप्ति के लिए
- अपनी सुरक्षा एवं शत्रुओं पर आक्रमण के लिए
- अपने निवास स्थान को परिवर्तन करने के लिए
- प्रजनन के लिए ।
अनुरोध:- अगर आपको Importance of movement and locomotion in living beings अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
You May Also Like
Madhyamik Life Science Important MCQ
Important Questions For Madhyamik Life Science
- India in environmental crisis Ramachandra Guha पर्यावरणीय संकट में भारत रामचंद्र गुहा
- Mpox outbreak: a new challenge एमपॉक्स प्रकोप: एक नई चुनौती
- Monkeypox and Chickenpox
- Mpox क्या है ?
- जल मित्र और जल चौपाल
vigyan.app अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें