Important Questions For Madhyamik Life Science Locomotion and Movement

Important Questions For Madhyamik Life Science  Locomotion and Movement
Locomotion and Movement

Important Questions For Madhyamik Life Science Locomotion and Movement

  1. कीटभक्षी पौधों की पत्तियां या टेंटाकल्स में किस प्रकार की गति होती है ?
    उत्तर – केमोनेस्टी ( Chemonasty )
  2. ऑक्जेलिस में किस प्रकार की गति होती है
    उत्तर – निकटीनेस्टी ( Nyctinasty)
  3. दो पौधों के नाम लिखिए जिनमें प्रचलन होता है ।
    उत्तर – क्लेमाइडोमोनस और वॉलवॉक्स
  4. उस प्रक्रिया का नाम लिखिए जिसमें पूरा शरीर स्थिर होता है और केवल अंगों की स्थिति में परिवर्तन होता है ?
    उत्तर – गति
  5. प्रोटोप्लाज्मा की गति को क्या कहते हैं ?
    उत्तर – प्रोटोप्लाज्मा की गति को साइक्लोसिस ( Cyclosis ) कहते हैं ।
  6. एक अनुचलन गति करने वाले पौधे का नाम लिखिए ।
    उत्तर – वॉलवॉक्स
  7. किस प्रकार की गति उद्दीपन की तीव्रता पर निर्भर करती है ?
    उत्तर – अनुकुंचन गति
  8. तना प्रकाश के स्रोत की तरफ गति करता है यह किस प्रकार की गति है ? उत्तर – धनात्मक प्रकाश अनुवर्तन
  9. प्रकाश अनुवर्तन गति का दूसरा नाम क्या है
    उत्तर – हेलिओट्रॉपिज्म
    ( Heliotropism )
  10. उस प्रक्रिया का नाम लिखिए जिसमें पूरा शरीर अपना स्थान परिवर्तन करता है।
    उत्तर – प्रचलन ( locomotion )
  11. अमीबा के प्रचलन को क्या कहते हैं?
    उत्तर – अमीबीय गति
    ( Amoeboid movement)
  12. मछलियों में पाई जाने वाली ‘V’ आकार की पेशियां क्या कहलाती हैं?
    उत्तर – मायोटोम पेशियाँ
  13. मछलियों में कितने पखने पाए जाते हैं?
    उत्तर – मछलियों में सात पखने पाए जाते हैं । जिनमें 2 जोड़ों में तथा शेष तीन अकेले होते हैं ।
  14. दो प्रचलन नहीं करने वाले जंतुओं के नाम लिखिए ?
    उत्तर – sponge, sycon
  15. मनुष्य के प्रचलन की विधि का नाम लिखिए ।
    उत्तर – द्विपदीय प्रचलन
    ( Bipedal Locomotion )

Important Questions For Madhyamik Life Science in Hindi

You May Also Like

Adaptation in Camel

Important Questions for Madhyamik Pariksha

अनुरोध:- अगर आपकोये अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !

vigyan.app अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top