Important Questions For Madhyamik Life Science Locomotion and Movement
- कीटभक्षी पौधों की पत्तियां या टेंटाकल्स में किस प्रकार की गति होती है ?
उत्तर – केमोनेस्टी ( Chemonasty ) - ऑक्जेलिस में किस प्रकार की गति होती है
उत्तर – निकटीनेस्टी ( Nyctinasty) - दो पौधों के नाम लिखिए जिनमें प्रचलन होता है ।
उत्तर – क्लेमाइडोमोनस और वॉलवॉक्स - उस प्रक्रिया का नाम लिखिए जिसमें पूरा शरीर स्थिर होता है और केवल अंगों की स्थिति में परिवर्तन होता है ?
उत्तर – गति - प्रोटोप्लाज्मा की गति को क्या कहते हैं ?
उत्तर – प्रोटोप्लाज्मा की गति को साइक्लोसिस ( Cyclosis ) कहते हैं । - एक अनुचलन गति करने वाले पौधे का नाम लिखिए ।
उत्तर – वॉलवॉक्स - किस प्रकार की गति उद्दीपन की तीव्रता पर निर्भर करती है ?
उत्तर – अनुकुंचन गति - तना प्रकाश के स्रोत की तरफ गति करता है यह किस प्रकार की गति है ? उत्तर – धनात्मक प्रकाश अनुवर्तन
- प्रकाश अनुवर्तन गति का दूसरा नाम क्या है
उत्तर – हेलिओट्रॉपिज्म
( Heliotropism ) - उस प्रक्रिया का नाम लिखिए जिसमें पूरा शरीर अपना स्थान परिवर्तन करता है।
उत्तर – प्रचलन ( locomotion ) - अमीबा के प्रचलन को क्या कहते हैं?
उत्तर – अमीबीय गति
( Amoeboid movement) - मछलियों में पाई जाने वाली ‘V’ आकार की पेशियां क्या कहलाती हैं?
उत्तर – मायोटोम पेशियाँ - मछलियों में कितने पखने पाए जाते हैं?
उत्तर – मछलियों में सात पखने पाए जाते हैं । जिनमें 2 जोड़ों में तथा शेष तीन अकेले होते हैं । - दो प्रचलन नहीं करने वाले जंतुओं के नाम लिखिए ?
उत्तर – sponge, sycon - मनुष्य के प्रचलन की विधि का नाम लिखिए ।
उत्तर – द्विपदीय प्रचलन
( Bipedal Locomotion )
Important Questions For Madhyamik Life Science in Hindi
You May Also Like
Important Questions for Madhyamik Pariksha
- सतत विकास और कृषि Sustainable development and Agriculture 1
- Environment and Sustainable Development 2 पर्यावरण और सतत विकास की अवधारणा
- पर्यावरण और सतत विकास की अवधारणा Environment and Sustainable Development 1
- India in environmental crisis Ramachandra Guha पर्यावरणीय संकट में भारत रामचंद्र गुहा
- Mpox outbreak: a new challenge एमपॉक्स प्रकोप: एक नई चुनौती
अनुरोध:- अगर आपकोये अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
vigyan.app अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें