Madhyamik Life Science MCQ Hormone ( हॉर्मोन )
निम्नलिखित प्रश्नो के उत्तर एक शब्द या वाक्य में दें-
- किस ग्रंथि को मास्टर ग्रंथि कहा जाता ?
उत्तर – पीयूष ग्रंथि।
- आई०ए०ए० का पूरा नाम कया है?
उत्तर – इण्डोल एसिटिक अम्ल ।
- ऑक्सिन का निर्माण पौधे के किस भाग में होता है?
उत्तर – जड़ तथा ताने के अग्रस्थ प्रविभाजी ऊत्तक ।
- अगस्थ कलिकाओं की वृद्धि में सहायक हार्मोन का नाम लिखिए ?
उत्तर – ऑक्सिन
- सर्वप्रथम ऑक्सिन की खोज किस वैज्ञानिक ने की ?
उत्तर – एफ० डब्ल्यू० वेन्ट ने 1928 में।
- आई०बी० ए० (IBA) का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – इण्डोल ब्यूटिरिक अम्ल ।
- कवक से निकाले गए एक हार्मोन का नाम लिखिए।
उत्तर – जिब्बेरेलिन।
- फूलों के खिलने में मदद करने वाले एक हार्मोन का नाम लिखिए ।
उत्तर – फ्लोरीजेन
- कौन सा हार्मोन पार्थेनोकार्पिक फल के विकास में सहायक होता है?
उत्तर – ऑक्सीन ।
- कौन सा हार्मोन बीज के अंकुरण में सहायक होता है ?
उत्तर – जिब्बेरेलिन ।
- कौन सा हार्मोन अपरिपक्व फूलों, फलों एवं पत्तियों को गिरने से रोकता है ?
उत्तर – साइटोकाइनिन ।
- कोशिका विभाजन में सहायक पादप हॉर्मोन का नाम लिखिए ।
उत्तर – साइटोकाइनिन ।
- मनुष्य के मस्तिष्क में पाई जाने वाली अंतः स्रावी ग्रंथि का नाम क्या है ?
उत्तर – पीयूष ग्रंथि ।
- वृक्क के ऊपरी भाग में स्थित अंतः स्रावी ग्रंथि का नाम लिखिए।
उत्तर – एड्रीनल ग्रंथि ।
- किस हार्मोन को आकस्मिक हार्मोन कहा जाता है ?
उत्तर – एड्रीनेलिन
अनुरोध:- अगर आपको ये अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
You May Also Like
- सामान्य विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
- सतत विकास और कृषि Sustainable development and Agriculture 1
- सजीवों में गति तथा प्रचलन का क्या उद्देश्य है Importance of movement and locomotion in living beings
- श्वसन, आक्सिक, अनॉक्सिक श्वसन Respiration, Aerobic and Anaerobic Respiration
- वैश्विक तापमान बढ़ने से भौंरे खतरे में Bumblebees in danger due to global warming
Vigyan अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े