What is Mitosis Cell Division ? Madhyamik Life Science

What is Mitosis Cell Division
What is Mitosis Cell Division

What is Mitosis Cell Division ? Madhyamik Life Science माइटोसिस क्या है ?

  1. माइटोसिस क्या है ? यह प्रक्रिया कहां होती है ? माइटोसिस का महत्व लिखिए ।

उत्तर – माइटोसिस – वह कोशिका विभाजन जिसमें मातृ कोशिका के विभाजन के फल स्वरुप समरूप तथा सामान क्रोमोसोम की संख्या वाली दो पुत्री कोशिकाओं की उत्पत्ति होती है । उसे माइटोसिस विभाजन कहते हैं । माइटोसिस विभाजन पौधों के सभी वर्धी भागों जैसे जड़, तना, पत्तियों, फूल कणिकाओं, पार्श्व कणिकाओं आदि में तथा जंतुओं के तंत्रिका कोशिका एवं जनन कोशिका को छोड़कर शेष सभी शारीरिक कोशिकाओं में होती है । इसके अलावा एक कोशिकीय पौधों एवं जंतुओं में वृद्धि एवं वर्धी प्रजनन में माइटोसिस की क्रिया होती है ।

Mitosis cell division
Mitosis cell division

माइटोसिस का महत्व

  1. Mitosis (माइटोसिस) के फलस्वरूप अंगों में वृद्धि एवं विकास होता है ।
  2. इस विभाजन द्वारा कोशिका की प्रकृति तथा आयतन समान बनी रहती है ।
  3. आर० एन० ए० तथा डी० एन० ए० का संतुलन बना रहता है ।
  4. इस कोशिका विभाजन द्वारा शरीर की टूटी फूटी तथा क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की नई कोशिकाओं द्वारा मरम्मत होती है ।
  5. एक कोशिकीय जीव मुख्यतः माइटोसिस क्रिया द्वारा गुणित होकर अलैंगिक प्रजनन करते हैं।
  6. इस विभाजन से उत्पन्न पुत्री कोशिकाओं में क्रोमोसोम की संख्या बराबर एवं अपरिवर्तित रहती है ।
अनुरोध:- अगर आपको ये अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
 
vigyan.app अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

You May Also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top