What is Mitosis Cell Division ? Madhyamik Life Science माइटोसिस क्या है ?
- माइटोसिस क्या है ? यह प्रक्रिया कहां होती है ? माइटोसिस का महत्व लिखिए ।
उत्तर – माइटोसिस – वह कोशिका विभाजन जिसमें मातृ कोशिका के विभाजन के फल स्वरुप समरूप तथा सामान क्रोमोसोम की संख्या वाली दो पुत्री कोशिकाओं की उत्पत्ति होती है । उसे माइटोसिस विभाजन कहते हैं । माइटोसिस विभाजन पौधों के सभी वर्धी भागों जैसे जड़, तना, पत्तियों, फूल कणिकाओं, पार्श्व कणिकाओं आदि में तथा जंतुओं के तंत्रिका कोशिका एवं जनन कोशिका को छोड़कर शेष सभी शारीरिक कोशिकाओं में होती है । इसके अलावा एक कोशिकीय पौधों एवं जंतुओं में वृद्धि एवं वर्धी प्रजनन में माइटोसिस की क्रिया होती है ।
माइटोसिस का महत्व
- Mitosis (माइटोसिस) के फलस्वरूप अंगों में वृद्धि एवं विकास होता है ।
- इस विभाजन द्वारा कोशिका की प्रकृति तथा आयतन समान बनी रहती है ।
- आर० एन० ए० तथा डी० एन० ए० का संतुलन बना रहता है ।
- इस कोशिका विभाजन द्वारा शरीर की टूटी फूटी तथा क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की नई कोशिकाओं द्वारा मरम्मत होती है ।
- एक कोशिकीय जीव मुख्यतः माइटोसिस क्रिया द्वारा गुणित होकर अलैंगिक प्रजनन करते हैं।
- इस विभाजन से उत्पन्न पुत्री कोशिकाओं में क्रोमोसोम की संख्या बराबर एवं अपरिवर्तित रहती है ।
You May Also Like
- सामान्य विज्ञान से महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
- सतत विकास और कृषि Sustainable development and Agriculture 1
- सजीवों में गति तथा प्रचलन का क्या उद्देश्य है Importance of movement and locomotion in living beings
- श्वसन, आक्सिक, अनॉक्सिक श्वसन Respiration, Aerobic and Anaerobic Respiration
- वैश्विक तापमान बढ़ने से भौंरे खतरे में Bumblebees in danger due to global warming