Madhyamik Life Science Important MCQ
निम्न प्रश्नों में से सही उत्तर चुने, सभी प्रश्न 1 अंक के है।
1. छुईमुई पौधे की पत्ती को छूने पर वह मुरझा जाती है, यह है:
(a) कीमोनैस्टिक
(b) सिस्मॉनैस्टिक
(c) फोटोट्रापिज़्म
(d) फोटोटैक्टिक गति
Ans. (b) सिस्मॉनैस्टिक
2. व्यक्ति के भयभीत होने पर कौन सा हार्मोन तीब्र गति से स्रावित होता है ।
(a) थायराक्सीन
(b) एड्रीनलिन
(c) GH
(d) GTH
Ans. (b) एड्रीनलिन
3. शरीर का संतुलन करने वाला मस्तिष्क का भाग है—
(a) मेडुला आब्लोंगाटा
(b) थैलामस
(c) सेरिबेलम
(d) सेरीवरम
Ans. (c) सेरिबेलम
4. कोशिका विभाजन के समय तुर्क तन्तु (स्पाइण्डल फाइबर) का निर्माण नही दिखाई पड़ता है, इस तरह के विभाजन को कहते है-
(a) असूत्री विभाजन
(b)प्रथम अर्द्ध सूत्री विभाजन
(c) द्वितीय अर्द्ध सूत्री विभाजन
(d)समसूत्री विभाजन
Ans. (a) असूत्री विभाजन
5. निम्र में से किस विधि द्वारा पौधें में बीज के लम्बे समय तक सुषुप्तावस्था के बाद कम समय में वंश विस्तार होता है:
(a) लैंगिक प्रजनन
(b) विखण्डन
(c) पुनरूदभवन या पुनर्जनन
(d) सूक्ष्म प्रवर्धन /माइक्रोप्रोपगेशन
Ans. (d) सूक्ष्म प्रवर्धन /माइक्रोप्रोपगेशन
6. मनुष्य के विकास की किस अवस्था में स्मरण शक्ति तथा देखने की क्षमता साधारणत: कमजोर हो जाती है
(a)बाल्यावस्था
(b)यौवनावस्था/ युवावस्था
(c)वृद्धावस्था
(d)बचपनावस्था
Ans. (c)वृद्धावस्था
7. जिसमें स्टर्नम का रूपान्तरण कील हड्डी में हो जाता है – (The sternum has been converted into keel bone in -)
(a) मछली (Fish)
(b) कबूतर (Pigeon)
(c) मनुष्य (Man)
(d) मगरमच्छ (Crocodile)
Ans. (b) कबूतर (Pigeon)
8. फ्लैजिलरी गति पाया जाता है – (Flagellary movement is found in ) :
(a) अमीबा (Amoeba) में
(b) यूग्लिना (Euglena) में
(c) हाइड्रा (Hydra) में।
(d) पैरामिसियम (Paramecium) में
Ans. (b) यूग्लिना (Euglena) में ।
9. अमीबीय गति पाया जाता है – (Amoeboid movement is found in ) :
(a) अमीबा (Amoeba) में
(b) पैरामिसियम (Paramoecium में
(c) हाइड्रा (Hydra) में
(d) यूग्लीना (Euglena) में
Ans. (a) अमीबा (Amoeba) में
10. सीटी पाया जाता है – (Setae found in) :
(a) पैरामिसियम (Paramoecium में
(b) तिलचट्टा (Cockroach ) में
(c) अमीबा (Amoeba) में
(d) केंचुआ (Earthworm) में
Ans. (d) केंचुआ (Earthworm)
Madhyamik Life Science Important MCQ in Hindi
11. हाइड्रा चलता है – (Hydra locomote by) :
(a) सिलिया द्वारा (By cilia)
(b) कूटपाद द्वारा (By pseudopodia)
(c) फ्लैजिला द्वारा (By Flogella)
(d) टेन्टैकल्स द्वारा (By Tentacles)
Ans. (d) टेन्टैकल्स द्वारा (By Tentacles)
12. अचल संधि का उदाहरण है – (Example of immovable joint is) :
(a) केहुनी का जोड़’ (Knee joint)
(b) केशेरुक जोड़ (Vertebral joint)
(c) घुटने का जोड़ (Elbow joint)
(d) खोपड़ी की हड्डियों का जोड़ (Skull joint)
Ans. (d) खोपड़ी की हड्डियों का जोड़ (Skull joint)
13. द्विपदीय प्रचलन पाया जाता है – (Bipedal Locomoation is found in ) :
(a) तिलचट्टा में (In Cockroach )
(b) मनुष्य में (In Man)
(c) खरगोश में (In Rabbit)
(d) किसी में नहीं (None of these)
Ans. (b) मनुष्य में (In Man)
14. मछली में पखनों की संख्या हैं – (The number of fins in fish) :
(a) पाँच (Five)
(b) तीन (Three)
(c) सात (Seven)
(d) नौ (Nine)
Ans. (c) सात (Seven) ।
15. मानव ककाल में हड्डियों की संख्या है – (The mumber of bones in human skeleton is) :
(a) 106 (b) 206 (c) 601 (d) 306
Ans. (b) 206 है।
16. जाँघ में उपस्थित हड्डी कहलाती है – (The bone of thigh is called):
(a) ह्यूमर (Humerus)
(b) टिबिया-फिबुला (Tibia-fibula)
(c) फीमर (Femur)
(d) टार्सल्स (Tarsals)
Ans. (c) फीमर (Femur)
17. तारा मछली के प्रचलन अंग का क्या नाम है – (What is the name of locomotory organ of star fish?) :
(a) सिलिया (Cilia)
(b) मांसल पैर (Muscular foot)
(c) पैर (Leg)
(d) ट्यूब फीट (Tube feet)
Ans. (d) ट्यूब फीट (Tube feet)
18. अमीबा का प्रचलन अंग है – (The Locomotory organ of Amoeba is) :
(a) पक्ष्म (Cillia)
(b) कूटपाद (Pseudopodia)
(c) फ्लैजिला (Flagella)
(d) सीटा (Seta.)
Ans. (b) कूटपाद (Pseudopodia)
19. बॉल और सॉकेट सन्धि का उदाहरण है- (Example of ball & socket joint).
(a) घुटने की संधि (Knee joint)
(b) कलाई की संधि (Wrist joint)
(c) कंधे की संधि (Shoulder joint)
(d) खोपड़ी की संधि (Skull joint)
Ans. (c) कंधे की संधि (Shoulder joint )
20. हिंज संधि रहता है – (Hinge joints are present in )
(a) घुटना में (Knce)
(b) गर्दन में (Neck)
(c) खोपड़ी (Skull)
(d) कंधा में (Shoulder)
Ans. (a) घुटना में (Knee)
You May Also Like
Important Questions For Madhyamik Life Science
Features of Desert Adaptation in Camel
- India in environmental crisis Ramachandra Guha पर्यावरणीय संकट में भारत रामचंद्र गुहा
- Mpox outbreak: a new challenge एमपॉक्स प्रकोप: एक नई चुनौती
- Monkeypox and Chickenpox
- Mpox क्या है ?
- जल मित्र और जल चौपाल
अनुरोध:- अगर आपको ये अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
vigyan.app अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
https://t.me/vigyanofficial