Important MCQ Questions for Madhyamik Life Science
Evolution ( क्रमविकास )
बहुविकल्पिक प्रश्न (MCQ type qustions) :
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चिह्नित करें। (Tick the correct answer from the given options.) (सभी प्रश्न 1 अंक के हैं।)MCQ for Class 10 Life Science
1. निम्नलिखित में से कौन से अंग प्रकृति में समजात नहीं है-(The organs which are not homologous in nature)-
(a) चमगादड़ के डैने और मानव का हाथ (Wings of bat & hand of man)
(b) पछी के डैने और मानव हाथ (Wings of bird & hand of man)
(c) चमगादड़ के डैने और घोड़े का अग्रबाहु (Wing of bat & forelimb of horse)
(d) ह्वेल का पैडल और घोड़े का अग्रबाहु (Paddle of Whale & forelimb of horse)
Ans. (d) ह्वेल का पैडल और घोड़े का अग्रबाहु (Paddle of Whale & forelimbs of horse)
2. मूल रचना में समान किन्तु कार्य में भिन्न अंग क्या कहलाते हैं।
(a) समवृत्ति अंग (Analogous organ)
(b) समजात अंग (Homologous organ)
(c) अवशेषी अंग (Vestigeal organ)
(d) अनुकूलन अंग (Adaptation organ)
Ans. (b) समजात अंग (Homologous organ)
3. तीन कक्ष वाला हृदय किसमे पाया जाता है – (The heart is three chambered in-)
(a) मछलियाँ (Fishes)
(b) उभयचर (Amphibians)
(c) सरिसृप (Reptiles)
(d) स्तनधारी (Mammals)
Ans. (b) उभयचर (Amphibians)
4. घोड़े का प्रथम पूर्वज कौन था (The first ancestor of horse was –)
(a) इक्वस (Equus)
(b) इयोहिप्पस (Eohippus)
(c) प्लीयोहिप्पस (Pleiohippus)
(d) मेरिचिप्पस (Merychippus)
Ans. (b) इयोहिप्पस (Eohippus)
5. पक्षी के पंख और कीटों के पंख हैं – (Wings of bird and wings of insect are-)
(a) समजात अंग (Homologous organ)
(b) समवृत्ति अंग (Analogous organ)
(c) संतृप्त अंग (Saturated organ)
(d) संयुक्त अंग (Connected organ.)
Ans: (b) समवृत्ति अंग (Analogous organ)
6. तुलनात्मक भ्रूणीय विज्ञान के प्रतिपादक कौन हैं – (The pro-pounder of Comparative Embryology is )
(a) हेकल (Hackel)
(b) डार्विन (Darwin)
(c) मिलर (Miller)
(d) लैमार्क (Lamarck)
Ans. (a) हेकल (Hackel)
क्रमविकास
7. ह्वेल, पक्षी, घोड़ा और मनुष्य के अग्रबाहु को क्या कहा जाता है – (Fore limbs of whale, bird, horse, man etc are called -)
(a) समजात अंग (Homologous organ)
(b) समवृत्ति अंग (Analogous organ)
(c) संतृप्त अंग (Saturated organ)
(d) संयुक्त अंग (Connected organ.)
Ans: (a) समजात अंग (Homologous organ)
8. इनमें कौन अवशेषी अंग है ? (Which amongst these is a vestigeal organ?)
(a) स्टेमिनोड (Staminode)
(b) वृत्तिचक्र (Calyx)
(c) दल चक्र (Corolla)
(d) स्त्रीकेशर (Gynoecium)
Ans. (a) स्टेमिनोड (Staminode)
9. वो फाइलम जो मोलस्का से उत्पन्न है – (The Phylum which evolved from Mollusca)-
(a) पोरिफेरा (Porifera)
(b) इकाइनोडर्मेटा (Echinodermata)
(c) निडेरिया (Cnidaria)
(d) आर्थोपोडा (Arthropoda)
Ans. (b) इकाइनोडर्मेटा (Echinodermata)
10. प्रथम सजीव की उत्पत्ति कब हुई थी- (The orign of first living being is-)
(a) 3.6 बिलियन वर्ष पहले (3.6 Billion years ago.)
(b) 4.6 बिलियन वर्ष पहले (4.6 Billion years ago)
(c) 5.6 बिलियन वर्ष पहले (5.6 Billion years ago)
(d) 6.6 बिलियन वर्ष पहले (6.6 Billion years ago)
Ans. (a) 3.6 बिलियन वर्ष पहले (3.6 Bllon years ago)
11. बायोजेनेटिक नियम को किसने प्रतिपादित किया है – (Who is the Propounder of Blogenetic Law )
(a) लैमार्क (Lamark)
(b) वान वीयर (Von vear)
(c) इरन्स्ट हीकेल (Earnest Hackel)
(d) डार्विन (Darwin)
Ans. (c) इरनस्ट हीकेल (Earnest Hackel)
12. जर्मप्लाज्म सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया। (Germplasm theory was proposed by):
(a) लैमार्क ने (Lamark)
(b) डार्विन ने (Darwin)
(c) वाइजमैन ने (Weismann)
(d) उपरोक्त कोई नहीं (None of the above)
Ans. (c) वाइजमैन ने (Weismann)
You May Also Like
- Mpox outbreak: a new challenge एमपॉक्स प्रकोप: एक नई चुनौती
- Monkeypox and Chickenpox
- Mpox क्या है ?
- जल मित्र और जल चौपाल
- What is Gemma 2? Gemma 2 क्या है?
अनुरोध:- अगर आपको Important MCQ Questions for Madhyamik Life Science Evolution ( क्रमविकास ) अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
vigyan.app अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
https://t.me/vigyanofficial