Madhyamik Pariksha Life Science Important Questions 1 Cell Division ( कोशिका विभाजन )

Madhyamik Pariksha Life Science Important Questions

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Madhyamik Pariksha Life Science Important Questions

Q.1 . एक माइटोसिस विभाजन के उपरान्त कितनी पुत्री कोशिका का निर्माण होता है ? ( How many daughter cells are produced after one mitosis division ? )

Ans . ( Two )

 Q.2 . मियोसिस कोशिका विभाजन के उपरान्त कितनी पुत्री कोशिकाएँ  बनती हैं ? ( How many daughter cells are produced due to meiotic cell division ? )

 Ans . चार ( Four )

Q.3 . डी.एन.ए. का पूरा नाम लिखिए । ( Write down the full form of DNA . )

 Ans . Deoxyribo Nucleic acid .

Q.4 . आर.एन.ए. का पूरा नाम लिखिए । ( Write down the full form of RNA . )

 Ans . राइबो न्यूक्लिक अम्ल ( Ribo Nucleic acid ) ।

 Q.5 . कोशिका विभाजन के दौरान न्यूक्लियस के किस भाग से क्रोमोजोम का निर्माण होता है ? ( From which part of nucleus is chromosome formed during cell division ? )

 Ans . न्यूक्लियर रेटीकुलम ( Nuclear Reticulum ) ।

Q.6 . माइटोसिस की किस अवस्था में केन्द्रिका पुनः दिखाई पड़ने लगता $ ? ( In which stage of mitotic division does nucleolus reapperar ? )

 Ans . टेलोफेज ( Telophase ) |

Q.7 . क्रोमोजोम के किस भाग से क्रोमैटिड्स जुड़े होते हैं ?(To which part of the chromosome chromatids are attached ?)

 Ans . सेन्ट्रोमीयर ( Centromere ) ।

Q.8 . जन्तु कोशिका में कोशिका विभाजन के समय स्पिंडल के निर्माण में कौन – सा कोशिकांग भाग लेता है ? ( Which cell organelle takes part in the formation of poles of division spindle in an animal cell ? )

 Ans . सेन्ट्रोसोम ( centrosome ) ।

 Q.9 . माइटोसिस कोशिका विभाजन के उपरान्त एक पुत्री कोशिका में क्रोमोजोम की संख्या क्या होगी यदि मातृ कोशिका में क्रोमोजोम की संख्या 14 है ? ( What will be the number of chromosome of the daughter cell after mitosis cell division if the chromosome number of somatic mother cell of a plant is 14 ?)

 Ans . 14

Q.10 . एक जन्तु कोशिका का नाम लिखिए जो विभाजित नहीं होती है ? ( Name an animal cell which can not divide ? )

Ans . तंत्रिका कोशिका ( Nerve cell ) .

Madhyamik Pariksha Life Science Important Questions with Answers

Q.11 . माइटोसिस कोशिका विभाजन कहाँ होता है ? ( Where does mitosis cell division take place ? )

 Ans . माइटोसिस कोशिका विभाजन सभी बहुकोशिकीय जन्तुओं की शारीरिक कोशिका ( Somatic cell ) में होता है ।

Q.12 . किसी पौधे की तने की कोशिका में क्रोमोजोम की संख्या क्या होगी यदि उस पौधो की जड़ में क्रोमोजोम की संख्या 16 हो । ( What would be the chromosome number in stem cells if the chromosome of the root cell is 16 ? )

 Ans . 16

 Q.13 . किस प्रकार के कोशिका विभाजन में पुत्री कोशिका में उपस्थित क्रोमोजोम की संख्या मातृकोशिका में उपस्थित क्रोमोजोम की संख्या बराबर होती है ? ( In what type of cell division number of chromosome in the daughter cell remain the same as that of the mother cell ? )

 Ans . माइटोसिस ( Mitosis ) कोशिका विभाजन ।

 Q.14 . जीन कहाँ स्थित होता है ?(Where is gene located ? )

Ans . जीन क्रोमोसोम पर स्थित होते हैं ।

Q.15 . कोशिका विभाजन के सेन्ट्रोजोम की अनुपस्थिति का जन्तु कोशिका पर क्या प्रभाव पड़ता है ? ( What would happen to an animal  cell without centrosome in case of cell division ? )

Ans . जिस कोशिका में सेन्ट्रोसोम नहीं रहता उसमें स्पिन्डिल का निर्माण नहीं होता है फलस्वरूप कोशिका विभाजित नहीं होता है ।

Q.16 . साइटोकाइनेसिस किस कहते हैं ? ( What is cytokinesis ? )

 Ans . कोशिका विभाजन में साइटोप्लाज्म के विभाजन को साइटोकाइनेसिस कहते हैं ।

Q.17 . केरियोकाइनिसिस किसे कहते हैं ? ( What is Karyokinesis ? )

Ans . केन्द्रक के विभाजन की प्रक्रिया को कैरियोकाइनेसिस कहते हैं ।

Q.18 . आटोसोम किसे कहते हैं ? ( What are autosomes ? )

Ans . शारीरिक कोशिकाओं में पाये जाने वाले क्रोमोसोम को आटोसोम ( autosome ) कहते हैं ।

Q.19 . आनुवांशिकता का वाहक क्या है ? ( What is known as carrier of heredity ? )

 Ans . जीन ( Gene )।

 Q.20 . किस प्रकार के केशिका विभाजन से शारीरिक कोशिका की सँख्या में वृद्धि होती है ? ( By which type of cell division the number of somatic cells does increase ? )

 Ans . माइटोसिस ( Mitosis )

Madhyamik Pariksha Life Science Important Questions in Hindi

Q.21 . माइटोसिस की किस अवस्था में क्रोमोजोम के क्रोमैटिड्स के जोड़े अलग हो जाते हैं ? ( In which phase of mitosis the pairs of chromatids of a chromosome are separated ?

 Ans . पश्चावस्था ( Anaphase )

Q.22 . मनुष्य के गैमीट में कितने क्रोमोजोम पाये जाते हैं ? ( How many chromosomes are found in gamete of a man ? )

Ans . 23 Chromosomes .

 Q.23 . किस प्रकार की कोशिका में साइटोकाइनेसिस सेल प्लेट के निर्माण द्वारा होती है ? ( In which cell cytokinesis occur by cell plate formation ? )

 Ans . पादप कोशिका में ( in plant cell ) ।

 Q.24 . दो हेप्लायड कोशिकाओं के नाम लिखिए । ( Give example of two haploid cells . )

Ans . स्पर्मेटोजोआ ( spermatozoa ) और ओवम ( Ovum ) ।

 Q.25 . तंत्रिका कोशिकाएँ क्यों विभाजित नहीं होती हैं ? ( Why nerve cells can not divide . )

Ans . तंत्रिका कोशिका में उपस्थित सेन्ट्रोसोम निष्क्रिय ( inactive ) होता है जिसके कारण उनमें स्पीन्डल का निर्माण नहीं हो पाता है और कोशिका विभाजित नहीं होती है ।

 Q.26 . कोशिका विभाजन की किस अवस्था में केन्द्रक रेटीकुलम क्रोमोजोम का आकार ग्रहण कर लेता है ? ( In which phase of cell division nuclear reticulum take the shape of chromosomes ? )

Ans . प्रोफज ( Prophase )

 Q.27 . किस प्रकार के केशिका विभाजन में क्रासिंग ओवर की क्रिया होती है ? ( In which type of cell division does crossing over take place ? )

Ans . मिओसिस ( Meiosis ) ।

Q.28 . किस पूर्ण वयस्क मनुष्य की कोशिका में केन्द्रक नहीं पाया जाता है ? ( Which matured human cell does not contain nucleus ? )

 Ans . लाल रक्त कणिका ( Red blood corpuscles ) ।

Q.29 . कोशिका चक्र क्या है ? ( What is cell cycle ? )

 Ans . कोशिका वृद्धि और कोशिका विभाजन के समय होने वाले सभी परिवर्तनों को सम्मिलित रूप से कोशिका चक्र कहते हैं ।

 Q.30 . किस प्रकार के कोशिका विभाजन में केन्द्रक तथा साइटोप्लाज्म सीधे विभाजित हो जाता है ? ( In whattype of cell division nucleus and cytoplasm divides directly ? )

  Ans . एमाइटोसिस ( Amitosis )

Q.31. पादप कोशिका एवं जन्तु कोशिका की साइटोकाइनेसिस में एक अन्तर बताइए। ( Write one difference between cytokinesis of plant cell and animal cell . )

 Ans .

जन्तु कोशिकापादप कोशिका
1. इसमें साइटोप्लाज्म के बीच में कैमेज ( खाँच ) बनती है ।1. इसमें साइटोप्लाज्म के बीच में प्लेट बनती है ।
Madhyamik Pariksha Life Science Important Questions pdf

You May Also Like – Questions for Madhyamik Pariksha Physical Science

अनुरोध:- अगर आपको Madhyamik Pariksha Life Science Important Questions अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !

vigyan.app अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें https://t.me/vigyanofficial

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top