Science General Knowledge Questions and Answers For Competitive Exams 3

विभिन्न परीक्षाओं के लिए यह निःशुल्क मॉक टेस्ट (Science General Knowledge Questions and Answers ) आज़माएँ । यह मॉक टेस्ट आपकी परीक्षा के लिए आपकी तैयारी में सुधार लाएगा और आपके आत्मविश्वास में सुधार करेगा। (Try this Science General Knowledge Questions. This mock test will improve your preparation for the exams and improve your confidence.)

Science General Knowledge Questions and Answers

Science General Knowledge Questions and Answers

Science General Knowledge Questions and Answers

1. ब्रिटिश टीम द्वारा सर्वप्रथम ओजोन छिद्र का पता कहाँ लगाया गया था –
a. उत्तरी ध्रुव के ऊपर
b. दक्षिणी ध्रुव के ऊपर (Ans)
c. विषुवत रेखा के ऊपर
d. आर्कटिक के ऊपर
e. इनमें से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
a. ओजोन – CFC
b. ग्रीन हाउस प्रभाव – CO2
c. रॉकेट ईंधन – केरोसिन तेल (Ans)
d. अम्ल वर्षा – SO2 और NO2
e. सभी सुमेलित है

3. ओजोन परत की मोटाई मापी जाती है-
a. टेकोमीटर
b. पाइरोमीटर
c. क्रेस्कोग्राफ
d. डॉबसन (Ans)
e. इनमें से कोई नहीं

4. किस ऋतु में ओजोन परत की मोटाई सर्वाधिक होती है?
a. ग्रीष्म ऋतु
b. शीत ऋतु
c. वसंत ऋतु (Ans)
d. वर्षा ऋतु
e. इनमें से कोई नहीं

5. ओजोन परत संरक्षण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया प्रथम सम्मेलन था –
a. वियना सम्मेलन (Ans)
b. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
c. पृथ्वी सम्मेलन
d. क्योटो प्रोटोकोल
e. इनमें से कोई नहीं

6. वर्ष 2005 में तिब्बत के पठार के ऊपर ओजोन छिद्र का पता किसने लगाया?
a. जोसेफ फरमन
b. जी. डब्ल्यू. केंट मूर (Ans)
c. जी. एम. डॉबसन
d. मार्क्स रेक्स
e. इनमें से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में से कौन ओजोन परत के क्षय के कारक है? 1. क्लोरोफ्लोरो कार्बन 2. हैलोजन 3. नाइट्रस ऑक्साइड 4. कार्बन टेट्राक्लोराइड
a. केवल 1
b.1, 2 एवं 3
c. 1, 2 एवं 4 (Ans)
d. 1, एवं 4
e. इनमें से कोई नहीं

8. सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें मानव शरीर के किस अंग को प्रभावित करती है?
a. मस्तिष्क
b. फेफड़ा
c. त्वचा (Ans)
d. यकृत
e. इनमें से कोई नहीं

9. ओजोन का रासायनिक सूत्र होता है –
a. O2
b. O3 (Ans)
c. O8
d. CH3OH
e. इनमें से कोई नहीं

10. निम्नलिखित में से कौन सी गैस चांदी की सतह को काला कर देती है?
a. ओजोन (Ans)
b. क्लोरीन
c. फ्लोरीन
d. नाइट्रोजन
e. इनमें से कोई नहीं

Science General Knowledge Questions and Answers in Hindi

11. ओजोन गैस से किस प्रकार की गंध आती है?
a. सड़े हुए अंडे की तरह
b. सड़े हुए खाद्य – पदार्थों की तरह
c. सड़ी हुई मछली की तरह (Ans)
d. मृत जानवरों की तरह
e. इनमें से कोई नहीं

12. समताप मंडल में ओजोन स्तर को प्राकृतिक रूप से विनियमित किया जाता है –
a. नाइट्रस ऑक्साइड द्वारा
b. क्लोरोफ्लोरोकार्बन द्वारा
c. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड द्वारा (Ans)
d. जलवाष्प द्वारा
e. इनमें से कोई नहीं

13. ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है?
a. सौर विकिरण का परावर्तन
b. अम्लीय वर्षा होना
c. पृथ्वी के तापमान का बढ़ना (Ans)
d. पृथ्वी द्वारा किरणों का अवशोषण
e. इनमें से कोई नहीं

14. ग्रीन हाउस गैसों की संकल्पना की थी –
a. बी. डी. टेलर
b. जोसेफ फोरियर (Ans)
c. रॉबर्ट कोच
d. सी. सी. पार्क
e. इनमें से कोई नहीं

15. निम्नलिखित में से कौन जलवायु परिवर्तन का कारण है?
a. ग्रीन हाउस गैस
b. ओजोन परत का ह्रास
c. पर्यावरण प्रदूषण
d. a और c
e. उपरोक्त सभी (Ans)

16. निम्नलिखित में से कौन ग्रीन हाउस गैस है? 1. CO2 2. जलवाष्प 3. N2O 4. SO2
a. 1 एवं 2
b. 1, 3 एवं 4
c. 1, 2 एवं 3 (Ans)
d. 1 एवं 3
e. इनमें से कोई नहीं

17. निम्नलिखित में से क्योटो प्रोटोकॉल का संबंध किससे है?
a. ग्रीन हाउस गैस
b. वायु प्रदूषण
c. ओजोन संरक्षण
d. जलवायु परिवर्तन (Ans)
e. इनमें से कोई नहीं

18. निम्नलिखित में से कौन सी प्राकृतिक गैस सर्वाधिक ग्रीन हाउस इफेक्ट के लिए उत्तरदायी है?
a. जलवाष्प (Ans)
b. CO2
c. मिथेन
d. ओजोन
e. इनमें से कोई नहीं

19. प्रतिव्यक्ति कार्बन उत्सर्जन में कौन सा देश प्रथम स्थान पर है?
a. चीन
b. भारत
c. USA (Ans)
d. जापान
e. इनमें से कोई नहीं

20. निम्नलिखित में से कौन वैश्विक तापन के परिणाम को इंगित नहीं करता?
a. ग्लेशियर का पिघलना
b. मौसम में परिवर्तन
c. समुद्र जल स्तर में वृद्धि
d. वनों का ह्रास (Ans)
e. इनमें से कोई नहीं

21. कौन सी मानवीय क्रिया जलवायु परिवर्तन से अधिक प्रभावित होगी?
a. खनन उद्योग
b. कृषि (Ans)
c. निर्माण उद्योग
d. पशुपालन
e. इनमें से कोई नहीं P

22. निम्न में से कौन ग्रीनहाउस गैस मिथेन के उत्सर्जन का स्रोत है? 1. धान के खेत 2. पालतू पशु 3. आर्द्रभूमि 4. कोयला खनन
a. केवल 1
b. 1 एवं 2
c. 2 एवं 3
d. 1, 2, 3 एवं 4 (Ans)
e. इनमें से कोई नहीं

23. विश्व का पहला देश कौन है जिसने भूमंडलीय तापन के प्रतिकरण के लिए कार्बन टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा?
a. न्यूजीलैंड (Ans)
b. ऑस्ट्रेलिया
c. जापान
d. नीदरलैंड
e. इनमें से कोई नहीं

24. पृथ्वी काल किस संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है?
a. UNEP
b. WWE
c. UNESCO
d. WWF (Ans)
e. इनमें से कोई नहीं

25. पशुओं के जुगाली करने से कौन सी गैस का निस्सरण होता है?
a. नाइट्रस ऑक्साइड
b. मिथेन (Ans)
c. सल्फर
d. CFC
e. इनमें से कोई नहीं

अनुरोध:- अगर आपको Science General Knowledge Questions and Answers अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें ।

धन्यवाद !

You May Also Like – General Science Questions

VIGYAN अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें https://t.me/vigyanofficial

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top