Important MCQ for Madhyamik Pariksha Life Science Evolution
( क्रमविकास )
WBBSE के Model Questions के अनुसार बहुविकल्पिक प्रश्न (MCQ type questions) :
दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर को चुनें। (Choose the correct answer from the given options.) (सभी प्रश्न 1 अंक के हैं।)
Important MCQ for Madhyamik Pariksha Life Science Evolution
1. निम्नलिखित में से घोड़े का प्रचीनतम जीवाश्म कौन है? (Which one is the earliest fossil of the horse):
(a) प्लीओहिप्पस (Pliohippus)
(b) मेरीचिप्पस (Merrychippus)
(c) मिसोहिप्पस (Mesohippus)
(d) इओहिप्पस (Eiohippus)
Ans. (d) इओहिप्पस (Eiohippus)
2. “योग्यतम की अतिजीविता” सिद्धान्त का प्रतिपादक है। (The propounder of the theory “survival of fittest” is):
(a) लैमार्क (Lamark)
(b) मेन्डल (Mendel)
(c) डार्विन (Darwin)
(d) ह्यूगोडिव्रिस (Hugo de vries)
Ans. (c) डार्विन (Darwin)
3. आरम्भ में सभी जन्तुओं की भ्रूणीय अवस्था कैसी होती है। (Embryonic stages of all animals at the beginning is)
(a) लगभग एक समान (Approximately same)
(b) भिन्न-भिन्न (Different)
(c) विकसित जन्तु के समान (Like developed animal)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of them)
Ans. (a) आरम्भ में लगभग एक समान (Approximately same)
4. सर्वप्रथम जीवन की उत्पत्ति कहाँ हुई थी। (At first life originated)
(a) नदी के जल में (In river water)
(b) समुद्री जल में (In sea water)
(c) स्थल पर (On land)
(d) इन सभी में (All of these)
Ans. (b) समुद्री जल में (In sea water)
5. ह्यूगो डीव्रीज ने निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त को प्रतिपादित किया। (Which theory did Hugo De Vries proposed):
(a) प्राकृतिक चुनाववाद (Natural selection)
(b) उपयोग तथा अनुपयोग (Use and disuse)
(c) उत्परिवर्तन सिद्धांत (Mutation Theory)
(d) क्रम विकास का सिद्धांत (Theory of evolution)
Ans. (c) उत्परिवर्तन सिद्धांत (Mutation Theory)
6. एक्वस किसका वैज्ञानिक नाम है। (Equus is the scientific name of):
(a) पुराना घोड़ा का (old horse)
(b) आधुनिक घोड़ा का (modern horse)
(c) मध्य समय का घोड़ा का (Mid period horse)
(d) प्राचीन घोड़ा का (Ancient horse)
Ans. (b) आधुनिक घोड़ा का (modern horse)
7. “उपार्जित लक्षणों की वंशागति” को किसने प्रतिपादित किया गया था। (The inheritance of acquired characters was proposed by):
(a) लैमार्क द्वारा (Lamark)
(b) डार्विन द्वारा (Darwin)
(c) ह्यूगो डीव्रीज द्वारा (Hugo de vries)
(d) मेण्डल द्वारा (Mendel)
Ans. (a) लैमार्क द्वारा (Lamark)
Important MCQ for Madhyamik Pariksha Life Science
8. डकबिल प्लैटिपस किसके बीच योजक कड़ी की तरह कार्य करता है। (Duckbill platypus acts as connecting link between):
(a) एनिलिडा तथा आर्थोपोडा (Annelid and Arthropoda)
(b) सरीसृप तथा स्तनधारी (Reptile and manuinals)
(c) सरीसृप तथा पक्षी (Reptile and bird)
(d) इनमें कोई नहीं (None of these)
Ans. (c) सरीसृप तथा पक्षी (Reptile and bird)
9. जर्मप्लाज्म सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया। (Germplasm theory was proposed by):
(a) लैमार्क ने (Lamark)
(b) डार्विन ने (Darwin)
(c) वाइजमैन ने (Wiesmann)
(d) उपरोक्त कोई नहीं (None of the above)
Ans. (c) वाइजमैन ने (Wiesmann)
10. अपेन्डिक्स किसका अवशेषी अंग हैं। (Appendix is the vestigeal organ of):
(a) खरगोश का (Rabbit)
(b) गिनिपीग का (Guinae pig)
(c) मनुष्य का (Man)
(d) चूहा का (Rat)
Ans. (c) मनुष्य का (Man)
11. “अस्तित्व के लिए संघर्ष” किसका सिद्धान्त है। (Whose theory is the struggle for existance):
(a) डार्विन (Darwin)
(b) लैमार्क (Lamarck)
(c) ह्यूगो डीव्रीज (De vries)
(d) मेण्डल (Mendel)
Ans. (a) डार्विन (Darwin)
12. पृथ्वी पर जीव उत्पत्ति के समय वातावरण में कौन सी गैस नहीं थी- (The gas which was absent in the environment during the origin of Ilfe is)
(a) हाइड्रोजन (Hydrogen)
(b) ऑक्सीजन (Oxygen)
(c) मीथेन (Methane)
(d) अमोनिया (Ammonia)
Ans. (b) ऑक्सीजन (Oxygen)
13. समवृत्ति अंग की विशेषता है – (The feature of analogous organ ls)-
(a) उत्पत्ति और कार्य दोनों भिन्न भिन्न (Different in origin and functions are also different)
(b) उत्पत्ति में भिन्न लेकिन कार्यों में समानता (Different in origin but functions are same)
(c) अपसारी क्रम विकास निर्देशक (Indicates divergent evolution)
(d) उत्पत्ति एवं रचना में समान (Identical in origin and structure)
Ans. (b) उत्पत्ति में भिन्न लेकिन कार्यों में समानता (Different in origin but functions are same)
14. प्रोटोसेल का दूसरा नाम है (The other name of protocell ls) –
(a) कोयसरभेट (Coascervate)
(b) न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic acid)
(c) ग्लाइसिन (Glycine)
(d) एमिनो अम्ल (Amino acid)
Ans. (a) कोयसरभेट (Coacervate)
15. सीकम किस प्रकार का अंग होता है (Which type of organ is Coecum )
(a) समजात (Homologous)
(b) समवृत्ति (Analogous)
(c) अवशेषी (Vestigeal)
(d) संयोजक (Connected)
Ans. (c) अवशेषी (Vestigeal) अंग
16. प्राचीन से लेकर आधुनिक घोड़े का सही विकासीय क्रम कौन है (The correct sequence of evolution of horse from ancient to Modern age is ) –
(a) इओहिप्पस (Eohippus) → मीसोहिप्पस (Mesohippus)→मेरीचीपस (Merichippus) →प्लायोहिप्पस (Pleohippus) → इक्वस (Equus)
(b) इक्वस (Equus) → प्लायोहिप्पस (Pleohippus) → मेरीचीपस (merichippus) → मीसोहिप्पस (Mesohipus)→ इओहिप्पस (Eohippus)
(c) इक्वस (Equus) → इओहिप्पस (Eohippus) → प्लायोहिप्पस (Pleohippus) → मेरीचीपस (Merichippus)→ मीसोहिप्पस (Mesohippus)
(d) इओहिप्पस (Eohippus) → मेरीचीपस (Merichippus)→ मीसोहिप्पस (Mesohippus) →प्लायोहिप्पस (Pleohippus) → इक्वस (Equus)
Ans. (a) इओहिप्पस (Eohippus)→ मीसोहिप्पस(Mesohippus) → मेरीचीपस (Merichippus)→ प्लायोहिप्पस (Pleohippus)→ इक्वस (Equus)
You May Also Like – Important Questions for Madhyamik Life science Adaptation
- Mpox outbreak: a new challenge एमपॉक्स प्रकोप: एक नई चुनौती
- Monkeypox and Chickenpox
- Mpox क्या है ?
- जल मित्र और जल चौपाल
- What is Gemma 2? Gemma 2 क्या है?
अनुरोध:- अगर आपको Important MCQ for Madhyamik Pariksha Life Science अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
vigyan.app अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें https://t.me/vigyanofficial