Science MCQ For Competitive Exams 1

SCIENCE MCQ FOR COMPETITIVE EXAMS

विभिन्न परीक्षाओं के लिए यह निःशुल्क मॉक टेस्ट ( SCIENCE MCQ FOR COMPETITIVE EXAMS) आज़माएँ । यह मॉक टेस्ट आपकी परीक्षा के लिए आपकी तैयारी में सुधार लाएगा और आपके आत्मविश्वास में सुधार करेगा। (Try this SCIENCE MCQ FOR COMPETITIVE EXAMS. This mock test will improve your preparation for the exams and improve your confidence.)

SCIENCE MCQ FOR COMPETITIVE EXAMS

1) जैव विविधता से तात्पर्य है –

a) एक प्रजाति की दूसरी प्रजाति से भिन्नता
b) विभिन्न प्रकार के विदेशागत पादप एवं जंतु
c) पर्यावरण में विभिन्न प्रजातियों की श्रेणी (Ans)
d) विभिन्न प्रकार के पादप एवं वनस्पति
e) इनमें से कोई नहीं

2) जैव विविधता के लिए निम्न में से क्या आवश्यक शर्त है – 1. उच्च तापमान 2. निम्न तापमान 3. अत्यधिक वर्षा 4. निम्न वार्षिक वर्षा

a) 1 एवं 3 (Ans)
b) 2 एवं 3
c) 1 एवं 4
d) 2 एवं 4
e) इनमें से कोई नहीं

3) जैव विवधता दिवस किस दिन मनाया जाता है –

a) 21 जून
b) 22 मई (Ans)
c) 22 जुलाई
d) 21 मार्च
e) इनमें से कोई नहीं

4) निम्नलिखित में से कौन जव-विविधता के संकट का कारण नहीं है?

a) भूमंडलीय तापमान
b) वनोन्मूलन
c) नगरीकरण एवं औद्योगिकरण
d) शाकाहार को प्रोत्साहन (Ans)
e) इनमें से कोई नहीं

5) निम्नलिखित में से कौन सा स्थल वनस्पति संरक्षण हेतु स्वस्थान पद्धति (In-situ) नहीं है?

a) बायोस्फीयर रिजर्व
b) वन्यप्राणी अभ्यारण
c) वनस्पतिक उद्यान (Ans)
d) राष्ट्रीय पार्क
e) इनमें से कोई नहीं

6) बाह्य स्थान पद्धति (Ex-situ) में संरक्षण हेतु किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

a) नाइट्रोजन (Ans)
b) ऑक्सीजन
c) कार्बन डाइऑक्साइड
d) मिथेन
e) इनमें से कोई नहीं

7) रामसर सम्मेलन संरक्षण का संबंध है?

a) जैव-विविधता से
b) वनों से
c) नम-भूमि से (Ans)
d) जैव-ईंधन से
e) इनमें से कोई नहीं

8) निम्नलिखित में से कौन प्रवाल द्वीप का उदाहरण नहीं है?

a) लक्ष्यद्वीप
b) कच्छ की खाड़ी
c) मन्नार की खाड़ी
d) सुंदरवन (Ans)
e) इनमें से कोई नहीं

9) जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध शांति घाटी स्थित है –

a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) केरल (Ans)
d) कर्नाटक
e) इनमें से कोई नहीं

10) कितने वर्षों तक अपने प्राकृतिक आवास में नहीं देखी गई प्रजाति को विलुप्त माना जाता है?

a) 25 वर्ष
b) 50 वर्ष (Ans)
c) 70 वर्ष
d) 100 वर्ष
e) इनमें से कोई नहीं

11) भारत में आर्द्रभूमि के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला राज्य है –

a) पश्चिम बंगाल
b) आंध्र प्रदेश
c) असम
d) गुजरात (Ans)
e) इनमें से कोई नहीं

12) निम्नलिखित में से कौन जैव-विविधता के प्रमुख हॉटस्पॉट है? 1. पूर्वी हिमालय 2. पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र 3. उत्तर पश्चिम आस्ट्रेलिया

a) केवल 1 (Ans)
b) 1 एवं 2
c) 1 एवं 3
d) 2 एवं 3
e) इनमें से कोई नहीं

13) ओजोन परत किस मंडल में स्थित है?

a) ट्रोपोस्फीयर
b) स्ट्रेटोस्फीयर (Ans)
c) मेसोस्फीयर
d) आयनोस्फीयर
e) इनमें से कोई नहीं

14) ओजोन परत की पृथ्वी से ऊंचाई है?

a) 20 किलोमीटर (Ans)
b) 50 किलोमीटर
c) 80 किलोमीटर
d) 100 किलोमीटर
e) इनमें से कोई नहीं

15) वायुमंडल में ओजोन परत का कार्य है –

a) वर्षा करना
b) ऑक्सीजन उत्पन्न करना
c) पराबैंगनी किरणों को रोकना (Ans)
d) प्रदूषण उत्पन्न करना
e) इनमें से कोई नहीं

16) ओजोन छिद्र के लिए उत्तरदायी गैस है –

a) CO2
b) SO2
c) SO2 और NO2
d) CFC (Ans)
e) इनमें से कोई नहीं

17) ओजोन परत के पतला होने से कौन सी समस्या उत्पन्न हो सकती है?

a) भूमंडलीय तापन
b) स्वास्थ्य पर प्रभाव
c) समुद्री जल स्तर का बढ़ना
d) उपरोक्त सभी (Ans)

18) ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया जाता है-

a) 21 मार्च
b) 21 दिसंबर
c) 16 सितंबर (Ans)
d) 17 अक्टूबर
e) इनमें से कोई नहीं

19) क्लोरोफ्लोरोकार्बन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?

a) यह ओजोन छिद्र के लिए उत्तरदायी है।
b) ग्रीन हाउस प्रभाव में योगदान नहीं देती है। (Ans)
c) इनका प्रयोग प्रशीतक के रूप में भी किया जाता है।
d) यह क्षोभमंडल में अक्रियाशील है।
e) इनमें से कोई नहीं

20) ओजोन परत संरक्षण को लेकर मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल का आयोजन किस वर्ष किया गया?

a) 1897
b) 1992
c) 1892
d) 1987 ( Ans)
e) इनमें से कोई नहीं

You May Also Like

अनुरोध:- अगर आपको SCIENCE MCQ FOR COMPETITIVE EXAMS अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !

VIGYAN अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
https://t.me/vigyanofficial

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top