General Science Questions For Competitive Exams 6

विभिन्न परीक्षाओं के लिए यह निःशुल्क मॉक टेस्ट ( General Science Questions For Competitive Exams) आज़माएँ । यह मॉक टेस्ट आपकी परीक्षा के लिए आपकी तैयारी में सुधार लाएगा और आपके आत्मविश्वास में सुधार करेगा। (Try this General Science Questions For Competitive Exams. This mock test will improve your preparation for the exams and improve your confidence.)

General Science Questions For Competitive Exams

1) अजादिराचता इंडिका निम्न में से किसका वानस्पतिक नाम है ?
(a) गुलाब का पौधा
(b) सेब का पेड़
(c) नीम (Ans)
(d) आम

2) कुछ जड़ें, जिन्हें ______ कहा जाता है, वे मूल (Radicle) के अलावा किसी अन्य अंग से उत्पत्र होती है।
(a) मुख्य जड़
(b) आकस्मिक जड़ें (Ans)
(c) रेशेदार जड़ें
(d) लट्ठा जड़ें

3) मूली किसका एक उदाहरण है?
(a) गट्टा
(b) जड़ (Ans)
(c) कंद
(d) फल

4) निम्नलिखित में से कौन-सा/से पादपों का/के मुख्य अवशोषक अंग है/हैं?
(a) केवल जड़ (Ans)
(b) केवल पत्ती
(c) केवल जड़ और पत्ती
(d) जड़, पत्ती और वल्कल

5) आर्टोकार्पस इंटीग्रा का वैज्ञानिक नाम है।
(a) अमरूद
(b) अन्ननास
(c) सिल्वर ओक
(d) कटहल (Ans)

6) आलू क्या है?
(a) जड़
(b) डंठल (Ans)
(c) कली
(d) फल

7) निम्नलिखित में से क्या तने का रूपांतरण नहीं है?
(a) प्याज का बल्ब
(b) अरबी का घनकंद
(c) शकरकंद का कंद (Ans)
(d) आलू का कंद

8) निम्नलिखित में से कौन-सा रूपान्तरित तना है?
(a) गाजर
(b) शकरकन्द
(c) नारियल
(d) आलू (Ans)

9) ______ प्रकंद (Rhizome) का एक उदाहरण है।
(a) गाजर
(b) शकरकंद
(c) लहसून
(d) अदरक (Ans)

10) खाना बनाने एवं स्वाद हेतु प्रयोग किया जाने वाला अदरक एक राइजोम (Rhizome) है जो ________ है
(a) भूमिगत तना (Ans)
(b) भूमिगत जड़
(c) भूमि से ऊपर तना
(d) भूमि के ऊपर की ओर जड़

General Science Questions For Competitive Exams

11) हल्दी के किस भाग से हल्दी पाउडर प्राप्त किया जाता है ?
(a) सुखाया हुआ प्रकंद (Ans)
(b) सुखाया हुआ मूल
(c) सुखाया हुआ फल
(d) बीज

12) हल्दी पौधे के इस भाग से प्राप्त होती है-
(a) तना (Ans)
(b) जड़
(c) फूल
(d) फल

13) काली मिर्च का पौधा क्या है?
(a) झाडी
(b) छोटा वृक्ष
(c) बेल (लता) (Ans)
(d) पेड़

14) किस पादप में तना संचयन तथा चिरकालिकता का कार्य करता है ?
(a) शकरकंद
(b) प्याज़
(c) हल्दी (Ans)
(d) टमाटर

15) प्याज में खाद्य पदार्थ किस रूप में संचयित होती है ?
(a) सेलुलोस (Ans)
(b) प्रोटीन
(c) स्टार्च
(d) शर्करा

16) प्याज में खाद्य भाग है-
(a) मांसल पर्ण (Ans)
(b) जड़
(c) तना
(d) पुष्प

17) एक ‘वास्तविक’ फल निम्नलिखित में से किससे निर्दिष्ट होता है?
(a) जब पुष्प का केवल पुष्पासन वृद्धि करता है और एक फल में विकसित होता है
(b) जब पुष्प का केवल पुष्पधर एक फल में विकसित होता है
(c) जब फल की उत्पत्ति पुष्प के केवल बाह्यदलपुंज से होती है
(d) जब पुष्प का केवल अंडाशय फल में विकसित होता है (Ans)

18) निम्लखित में से कौन-सा एक हरे पत्ते का प्राथमिक कार्य नहीं है?
(a) आहार का निर्माण
(b) गैसों का विनिमय
(c) जल का वाष्पन
(d) खाद्य और जल का चालन (Ans)

19) पादप ऊपर चढ़ते हैं-
(a) प्रतान के द्वारा (Ans)
(b) शाखाओं के द्वारा
(c) स्त्रीकेसर के द्वारा
(d) जड़ों के द्वारा

20) एक अक्ष या तने पर पत्तियों की व्यवस्था को क्या कहा जाता है ?
(a) फाइलोटैक्सी (Ans)
(b) वर्नेशन
(c) फाइटोटैक्सी
(d) वेनेशन

21) घटपर्णी के निम्नलिखित भागों में कौन-सा एक घट (Pitcher) में रूपान्तरित होता है?
(a) स्तम्भ
(b) पत्ता (Ans)
(c) अनुपर्ण
(d) पर्णवृन्त

22) फूलों के अध्ययन को कहते हैं-
(a) एन्थोलॉजी ( Ans)
(b) एग्रोस्टोलॉजी
(c) पैलिनोलॉजी
(d) फीनोलॉजी

23) नीचे दिये पौधे और उनके खाद्य भाग के युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) अदरक – प्रकन्द
(b) प्याज – मांसल पर्ण
(c) आलू – मूल (Ans)
(d) नारियल – भ्रूणपोष

24) निम्न में से कौन-सा एक उभयलिंगी फूलों के बारे में सही है?
(a) उनमें केवल अंडप होता है
(b) उनमें पुंकेसर और अण्डप दोनों होते हैं (Ans)
(c) उनमें केवल पुंकेसर होता है
(d) उनमें या तो पुंकेसर या अंडप होता है

25) जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है-
(a) पुष्प (Ans)
(b) पत्ती
(c) तना
(d) जड़

अनुरोध:- अगर आपको General Science Questions For Competitive Exams अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !

vigyan.app अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें
https://t.me/vigyanofficial

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top