Important questions for Madhyamik Pariksha 2024 (MCQ)
1. पौधे में अलैंगिक जनन की इकाई है- (Asexual reproductive unit of plants is -)
(a) कलिका (Bud)
(b) स्पोर (Spore)
(c) गैमीट (Gamete)
(d) arany (Bulbils)
Ans: (b) स्पोर (Spore)
2 फूल का वह भाग जो फल में परिणित होता है- (The part of the flower that develops into fruit.)
(a) परागकोष (Anther)
(b) वर्तिकाग्र (Stigma)
(c) पुष्पासन (Thalamus)
(d) अण्डाशय (Ovary)
Ans: (d) अण्डाशय (Ovary)
3. सजीवों में लैंगिक जनन की इकाई होती है – (Sexual reproductive unit of organisms is)
(a) कलिका (Bud)
(b) युग्मक (Gamete)
(c) बीजाणु (Spore)
(d) पत्र प्रकलिकाएँ (Bulbils)
Ans: (b) युग्मक (Gamete)
4. दो असमान युग्मजों के संलयन की क्रिया कहलाती है – (The process of fusion of two dissimilar gametes is -)
(a) आइसोगैमी (Isogamy)
(b) ऐन आइसोगैमी (Anisogamy)
(c) माइक्रोगैमी (Microgomy)
(d) ऊगैमी (Oogamy)
Ans: (b) ऐन आइसोगैमी (Anisogamy)
5. रोपण एक प्रकार का है – (Grafting is a type of -)
(a)लैंगिक प्रजजन (Sexual reproduction)
(b)अलैंगिक प्रजनन (Asexual reproduction)
(c) कायिक जनन (Vegetative reproduction)
(d) इनमें से कोई नहीं (None of these)
Ans; (c) कायिक जनन (Vegetative reproduction)
6. लैंगिक तथा अलैंगिक दोनों प्रकार का प्रजनन इनमें से किसमें मिलता है- (Both Asexual and sexual reproduction occurs in
(a) हाइड्रा (Hydra)
(b) अमीबा (Amoeba)
(c) टोड (Toad)
(d) तिलचट्टा (Cockroach)
Ans: (a) हाइड्रा (Hydra)
7. पार्थेनोजेनेसिस होता है – (Parthenogenesis occurs in -)
(a) पक्षियों में (Birds)
(b) कीटों में (Insects)
(c) सरीसृपों में (reptiles)
(d) स्तनधारियों में (mammals)
Ans: (b) कीटों में (Insects)
8. जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत आनुवंशिकता का अध्ययन किया (The branch of biology in which heredity is studied is known as-)
(a) इकोलॉजी (Ecology)
(b) जेनेटिक्स (Genetics)
(c) फिजियोलॉजी (Physiology)
(d) मारफोलॉजी (Morphology)
Ans: (b) जेनेटिक्स (Genetics)
9. जब दो संकर लम्बे पौधों में संकरण कराया जायेगा तब F1, पीढ़ी में कितने प्रकार के जीनोटाइप वाले पौधे प्राप्त होंगे – (Plant with how many genotypes will be available in F1 generation when a cross is made between two hybrid tall plants?)
(a) एक प्रकार के (One type)
(b) दो प्रकार के (Two types)
(c) तीन प्रकार के (Three types)
(d) चार प्रकार के (Four types)
Ans: (c) तीन प्रकार के (Three types)
10. जेनेटिक्स का पिता किसे कहा जाता है – (Who is known is Father of genetics ?)
(a) लैमार्क (Lamark)
(b) डार्विन((Darwin))
(c) मेण्डेल (Mendel)
(d) ह्यूगोडी ब्राइस (Hugode-vries)
Ans: (c) मेण्डेल (Mendel)
11. मेण्डेल के एक संकर संकरण का जीनोटापिक अनुपात होता है- (The genotypic ratio of Mendelian monohybrid cross is -)
(a) 3:1
(b) 4:1
(c) 1:2:1
(d) 1:3:1
Ans: (c) 1:2:1
12. निम्नलिखित में से किस पौधे का चुनाव मेण्डेल ने अपने प्रयोगों के लिए किया ? (Which plant did mendel select for his experiments ?)
(a) चना (Gram)
(b) मसूर (Lentil)
(c) मटर (Pea)
(d) मक्का (Maize)
Ans: (c) मटर (Pea)
13. मेण्डेल के एक संकर संकरण का फीनोटाइप का अनुपात क्या होता है – (The phenotypic ratio of Mendelian monohybrid cross is-)
(a) 2:1
(b) 3:1
(C) 1:2:1
(d) 1:3:1
Ans: (b) 3:1
14. वह लक्षण जो दो विपरीत लक्षणों वाले पौधों के बीच संकरण के फलस्वरूप F1 पीढ़ी में अपने आपको प्रकट करता है, कहलाता है। (The character which expresses itself in the next generation is called -)
(a) अप्रभावी (Recessive)
(b) प्रभावी (Dominant)
(c) वास्तविक (Real)
(d) महत्वपूर्ण (Important)
Ans: (b) प्रभावी (Dominant)
You May Also Like:
- Important Questions for Madhyamik Pariksha
- Hereditary Important Questions For Madhyamik Pariksha
- What is Meiosis cell division
- Madhyamik Pariksha Questions from Physical Science
- What is Chromosome ?
आवश्यक:- अगर आपको Important questions for Madhyamik Pariksha 2024 अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें ।
धन्यवाद ।