What is Chromosome ? Questions for Madhyamik Pariksha
Q.1. क्रोमोजोम किसे कहते हैं? (What is Chromosome ?)
Ans. केन्द्रक के अन्दर पायी जाने वाली न्यूक्लियो प्रोटीन की धागेनुमा रचनाएं जिनका गठन क्रोमैटिन थ्रेड्स से हुआ है तथा जो अपने ऊपर जीन्स को धारण करती हैं उन्हें क्रोमोजोम कहते हैं।
0.2. क्रोमोमीयर किसे कहते हैं? (What is Chromomere ?)
Ans. क्रोमोनेमा के ऊपर गहरे रंग की दानों के समान रचनाएँ पायी जाती हैं जिन्हें क्रोमोमियर कहते हैं ।
0.3. सेन्ट्रोमीयर किसे कहते हैं? (What is Centromere ?)
Ans. एक क्रोमोसोम के दोनों क्रोमेटिड्स जिस बिन्दु पर एक दूसरे से जुड़े होते हैं उसे सेन्ट्रोमियर कहते हैं।
0.4. जीन किसे कहते हैं? (What is gene ?)
Ans. गुणसूत्र (Chromosome) पर स्थित अति सूक्ष्म एवं स्वविभाजनशील वह रचना जो आनुवंशिक लक्षणों का धारक एवं वाहक है, उसे जीन कहते हैं।
Q.5. आर०एन०ए० के दो कार्य लिखिए। (Write two functions of RNA.)
Ans. (i) यह संदेशवाहक का कार्य करता है ।
(ii) यह प्रोटीन के संश्लेषण में सहायता करता है।
Q.6. डी.एन.ए. के दो कार्य लिखिए। (Write two functions of DNA.)
Ans. (i) यह आनुवंशिक सूचनाओं को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में पहुंचाता है।
(ii) यह समस्त जैविक क्रियाओं का नियमन करता है।
Q.7. कोशिका विभाजन किसे कहते हैं? (What is cell division ?)
Ans. यह विधि जिसमें मातृकोशिका से सन्तति कोशिकाओं का निर्माण होता है उसे कोशिका विभाजन कहते हैं।
Q.8.कोशिका विभाजन का महत्त्व लिखिए। (Write down the significance of cell division.)
Ans. कोशिका विभाजन का महत्त्व (Significance of Cell division):-
i. जीवधारी के आयतन में वृद्धि करना ।
ii. इस क्रिया के फलस्वरूप शरीर के घाव भरते हैं और शरीर में हुई क्षति पूर्ति होती है।
iii. इसके फलस्वरूप जीवधारी की प्रत्येक पीढ़ी में गुणसूत्रों की संख्या स्थिर बनी रहती है।
Q.9.शारीरिक कोशिका किसे कहते हैं? (What do you mean by somatic cells ?)
Ans. जननांगों के अतिरिक्त शरीर के सम्पूर्ण भागों में पायी जाने वाली वे कोशिकाएँ जो लैंगिक जनन के अलावा अन्य सभी कार्यों में भाग लेती हैं उन्हें शारीरिक कोशिका (Somatic cell) कहते हैं ।
Q.10.जर्म कोशिका किसे कहते हैं? (What do you mean by germ cell ?)
Ans. जननांगों में उपस्थित वे कोशिकाएँ जो लैंगिक जनन में भाग लेती हैं तथा मियोसिस विभाजन द्वारा गैमिट का निर्माण करती हैं । उन्हें जर्म कोशिका (Germ cell) कहते हैं।
What is Chromosome ? in Hindi
Q.11.कोशिका विभाजन कितने प्रकार का होता है? (What are the different types of cell division ?)
Ans. कोशिका विभाजन निम्नलिखित तीन प्रकार का होता है –
(i) एमाइटोसिस (Amitosis)
(ii) माइटोसिस (Mitosis)
(iii) मियोसिस (Meiosis)
Q.12.एमाइटोसिस विभाजन की परिभाषा लिखिए। (Define Amitosis.)
Ans. वह विधि जिसमें मातृ कोशिका का केन्द्रक सीधे रूप से दो भागों में विभाजित होकर दो पुत्री कोशिकाओं का निर्माण करता है उसे एमाइटोसिस विभाजन कहते हैं।
Q.13. माइटोसिस कोशिका विभाजन की परिभाषा लिखिए। (Define Mitosis.)
Ans. सोमैटिक कोशिका के विभाजन की वह विधि जिसमें एक मातृ कोशिका (Mother cell) के केन्द्रक के विभाजन के फलस्वरूप समरूप तथा समान क्रोमोजोन संख्या वाली दो पुत्री कोशिकाओं की उत्पत्ति होती हैउसे माइटोसिस विभाजन कहते हैं।
Q.14. मियोसिस की परिभाषा लिखिए। (Define Meiosis.)
Ans. जनन अंग की कोशिकाओं में होने वाली विभाजन की वह विधि जिसमें एक मातृकोशिका के लगातार दो बार विभाजन के फलस्वरूप मातृ कोशिका के आधे क्रोमोजोम की संख्या वाली चार पुत्री कोशिकाओं की उत्पत्ति होती है उसे मियोसिस विभाजन कहते हैं ।
Q.15. इन्टरफेज क्या है? (What is inter phase ?)
Ans. यह दो लगातार माइटोसिस विभाजन के मध्य की अवस्था है जब कोशिका विभाजन के लिए तैयार एवं परिपक्व होती है ।
Q.16. एक पौधे के शरीर में क्रोमोजोम की संख्या 2n=18 है। उस पौधे के निम्नलिखित भागों में क्रोमोजोम की संख्या क्या होगी? (i) जड़ कोशिका में (ii) तने की कोशिका में (iii) अण्डाशय में (iv) इण्डोस्पर्म (v) भ्रूण में। A plant body contain number of chromosome 2n=18. Find the number of chromosomes in (i) root cell (ii) stem cell (iii) ovary (iv) Endosperm (v) Embryo.
Ans. (i) जड़ की कोशिका में (Root cell) (2n) = 18,(ii) तने की कोशिका में (Stem cell) (2n)= 18(iii) अण्डाशय में (Ovary) (n) = 9 (iv) इण्डोस्पर्म में (Endosperm) (3n) = 27(v) भ्रूण में (Embryo) (2n) =18
Q.17. माइटोसिस को समीकरणीय विभाजन क्यों कहते हैं? (Why mitosis is called equational division ?)
Ans. माइटोसिस को समरूप या समीकरणीय विभाजन (Equational division) कहते हैं क्योंकि माइटोसिस विभाजन के फलस्वरूप उत्पन्न दोनों पुत्री कोशिकाओं में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या मातृ कोशिका में उपस्थित गुणसूत्रों के बराबर होती है।
Q.18. मियोसिस को न्यूनीकरण विभाजन क्यों कहते हैं? (Meiosis is called reduction division ?)
Ans. मियोसिस विभाजन को न्यूनीकरण विभाजन कहते हैं क्योंकि मियोसिस के फलस्वरूप उत्पन्न संतति कोशिकाओं में गुणसूत्रों की संख्या मातृकोशिका में उपस्थित गुणसूत्रों की संख्या की आधी हो जाती हैं ।
Q.19. डी.एन.ए.पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। (Write short notes on DNA.)
Ans. DNA का पूरा नाम Deoxy ribonucleic acid है । यह सजीवों का मुख्य आनुवंशिक पदार्थ है । प्रत्येक डी एन ए अणु, फास्फोरिक अम्ल के एक अणु, एक पेन्टोज शर्करा डिआक्सी राइबोज तथा पाइरीमीडिन एवं प्यूरिन भस्मों (bases) से निर्मित होता है। डी.एन.ए. में उपस्थित प्यूरिन बेस एडिनिन (Adenine) तथा गुआनिन (Guanine) हैं तथा इसमें उपस्थित पाइरीमीडिन बेस साइटोसिन (Cytosin) या थायामिन (Thiamine) है । DNA दो स्लल हेलिक्स (Double helix) संरचना को वाटसन और क्रिक (Watson & Crick) नामक वैज्ञानिकी ने बताया है ।
डी.एन.ए. का कार्य :-
- यह आनुवंशिक सूचनाओं के वाहक के रूप में कार्य करता है ।
- यह RNA का संश्लेषण करता है।
- DNA प्रोटीन के संश्लेषण में भी सहायक है ।
Q.20.आर.एन.ए. पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। (Write short note on RNA.)
Ans. RNA का पूरा नाम Ribo Nucleic Acid है । यह केन्द्रक और कोशिका द्रव्य दोनों में पाया जाता है । इसमें एक सूत्र होता है । यह एक पाली न्यूक्लियोटाइड चेन है । इसके सूत्र का निर्माण राइबोज शर्करा, फास्फेट, एडीनिन, गुआनिन, तथा साइटोसिन एवं यूरेसिन (Uracil) से होता है । RNA का संश्लेषण DNA के द्वारा होता है । यह तीन प्रकार को होता है- संदेशवाहकRNA, राइबोजोमल RNA तथा स्थानान्तरण RNA ।
RNA के कार्य :- (i) यह संदेशवाहक का कार्य करता है ।
(ii) यह प्रोटीन के संश्लेषण में सहायक होता है ।
Q.21. इण्टर फेज पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ı (Write a short notes on interphase.)
Ans. यह कोशिका विभाजन प्रारम्भ होने से पहले की अवस्था है । इस अवस्था के दौरान कोशिका के अन्दर अनेक पदार्थों का संश्लेषण होता है । यह टेलोफेज तथा प्रोफेज के मध्य की अवस्था है । इस अवस्था को तीन उप अवस्थाओं में विभाजित किया गया है।
(1) G1, Phase या The post mitotic gap phase -यह कोशिका विभाजन के समाप्त होने के तुरन्त बाद की अवस्था है । इस अवस्था में प्रोटीन और RNA का संस्लेषण होता है।
(2) Synthetic phase या S-Phase :- इस अवस्था के दौरान प्यूरिन तथा पाइरिमीडिन न्यूक्लियोटाइट्स से DNA का संश्लेषण होता है ।
(3) G2, phase या Premitotic gap phase :- इस अवस्था के दौरान RNA तथा प्रोटीन का संश्लेषण होता है परन्तु DNA का संश्लेषण नहीं होता है ।
Q.22. मियोसिस विभिन्नताएँ और क्रमविकास से किस प्रकार से सम्बन्धित है। ? (How is meiosis related to variation and evolution ?)
Ans. मियोसिस कोशिका विभाजन में क्रासिंग ओवर (Crossing Over) के दौरान जीन (Gene) का आदान प्रदान होता है जिसके कारण प्रजातियों में आनुवांशिक विभिन्नताएँ उत्पन्न होती हैं । ये विभिन्नताएँ क्रमविकास (evolution) के लिए कच्चा पदार्थ (raw material) का काम करती हैं। इस प्रकार मियोसिस कोशिका विभाजन विभिन्नताओं और क्रमविकास से सम्बन्धित होती है।
Q.23. एमाइटोसिस (असूत्री) विभाजन का महत्त्व लिखिए। (Write down the significance of Amitosis.)
Ans. एमाइटोसिस कोशिका विभाजन का महत्त्व :- (1) यह निम्न वर्ग के जन्तुओं और पौधों में प्रजनन की विधि है । (2) यह उच्च वर्ग के जन्तुओं की कुछ विशेष कोशिकाओं की संख्या बढ़ाने की विधि है।
Q.24. कोशिका विभाजन एवं वृद्धि में सम्बन्ध लिखिए। (Write down the relationship between Cell division and growth.)
Ans.वृद्धि एक जटिल क्रिया है जो प्रोटोप्लाज्म या जीवद्रव्य द्वारा नियंत्रित होती है । जब किसी कोशिका में एनाबोलिक क्रियाओं का दर केटाबोलिक क्रियाओं की अपेक्षा अधिक होती है तो कोशिका के जीव द्रव्य की मात्रा में तेजी से वृद्धि होने लगती है । इससे कोशिका के केन्द्रक और जीवद्रव्य के सम्बन्धों में अस्थिरता आ जाती है । कोशिका दो भागों में बँट जाती है।
इस विभाजन के फलस्वरूप सजीवों के शरीर की कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि होती है जिससे अंगों के आयतन, आकार, शुष्क भार इत्यादि में अनुत्क्रमणीय (Irreversible) परिवर्तन हो जाता है जिसे वृद्धि कहते हैं । पूर्ण वृद्धि के पश्चात् कोशा विभाजन होता है । कोशिका विभाजन के फलस्वरूप वृद्धि होती है। ये क्रियाएँ एक दूसरे के फलस्वरूप सम्पन्न होती है।
You May Also Like
- Mpox outbreak: a new challenge एमपॉक्स प्रकोप: एक नई चुनौती
- Monkeypox and Chickenpox
- Mpox क्या है ?
- जल मित्र और जल चौपाल
- What is Gemma 2? Gemma 2 क्या है?
अनुरोध:- अगर आपको What is Chromosome ? अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें ।
धन्यवाद !
VIGYAN अब टेलीग्राम पर है नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें https://t.me/vigyanofficial