Important Questions For Madhyamik Life Science ( जीव विज्ञान )
Hormones ( हॉर्मोन्स )
Madhyamik Life Science Hormones
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. सामान्य घेंघा रोग किस हॉर्मोन की कमी से होता है?
उत्तर: सामान्य घेंघा रोग थायरॉक्सिन हॉमोन की कमी से होता है।
प्रश्न 2. थायरॉइड ग्रन्थि से स्नावित होने वाले हॉर्मोन का नाम लिखिए व इसकी कमी से कौन सा रोग उत्पन्न होता है?
उत्तर: थायरॉइड ग्रन्थि द्वारा थायरॉक्सिन हॉर्मोन ग्रावित होता है। इसकी कमी से सामान्य घेंघा रोग होता है।
प्रश्न 3. कैल्सियम व फॉस्फेट की मात्रा का नियमन करने वाले हॉर्मोन का नाम लिखिए ।
उत्तर: पैराथार्मोन ।
प्रश्न 4. रक्त में शर्करा का नियमन करने वाले हॉर्मोन का नाम लिखिए। यह किस ग्रन्थि द्वारा म्रनावित होता है?
उत्तर: रक्त में शर्करा का नियमन इन्सुलिन व ग्लूकगान द्वारा किया जाता है। इनका स्रावण अग्न्याशय में स्थित लैंगरहैन्स द्वीपसमूहों द्वारा होता है।
प्रश्न 5. रिलेक्सिन हॉर्मोन का कार्य लिखिए।
उत्तर: यह हॉर्मोन प्रसव के दौरान स्रावित होता है तथा शिशु के जन्म में सहायक होता है।
प्रश्न 6. नर में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों का विकास किस हॉर्मोन की उपस्थिति में होता है?
उत्तर: नर में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों का विकास टेस्टोस्टीरोन की उपस्थिति में होता है।
प्रश्न 7. TSH (थायरॉइड उद्दीपक हॉर्मोन) का कार्य लिखिए।
उत्तर: TSH अग्र पीयूष ग्रन्थि द्वारा स्रावित होता है व थायरॉइड ग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन के स्रावण हेतु उद्दीपित करता है।
प्रश्न 8. अधिवृक्क ग्रन्थि की स्थिति लिखिए?
उत्तर: अधिवृक्क ग्रन्थि वृक्क के ऊपर जुड़ी रहती है।
प्रश्न 9. अधिवृक्क ग्रन्थि के मैड्यूला द्वारा स्रावित हॉर्मोन का नाम लिखिए।
उत्तर: अधिवृक्क ग्रन्थि के मैड्यूला द्वारा एड्रीनेलिन हार्मोन का म्रावण होता है।
प्रश्न 10. थायरॉक्सिन हॉर्मोन के निर्माण के लिए आवश्यक तत्व है?
उत्तर: थायरॉक्सिन हॉर्मोन के निर्माण में आयोडीन आवश्यक है।
प्रश्न 11. आहारनाल की श्लेष्मिका ( Mucosa ) द्वारा स्रावित होने वाले हॉर्मोन के नाम लिखिए।
उत्तर: आहारनाल की श्लेष्मिका द्वारा निम्न हॉर्मोन स्रावित किए जाते हैं- गैस्ट्रिन, सीक्रीटिन व कॉलिसिस्टोकाइनिन।
प्रश्न 12. थायरॉक्सिन हॉर्मोन के अधिक स्रावण से क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर: थायरॉक्सिन हॉर्मोन की अधिक मात्रा होने पर स्वभाव में चिड़चिड़ापन, घबराहट तथा आंखें बड़ी होकर वाहर निकली-सी प्रतीत होती हैं।
प्रश्न 13. एड्रीनेलिन का स्रावण किस ग्रन्थि से होता है? इसका क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर: एड्रीनेलिन का स्रावण एड्रीनल ग्रन्थि के मेड्यूला भाग से होता है। इसके कारण हृदय तथा रुधिर वाहिनियों में रूधिर दाब का नियन्त्रण किया जाता है।
प्रश्न 14. पीयूष ग्रन्थि द्वारा स्रावित कोई चार हॉर्मोन के नाम लिखिए?
अत्तर: (i) वृद्धि हॉर्मोन,
(ii) एण्टीडाइयूरेटिक हॉर्मोन,
(iii) एड्रीनोकोर्ट्रिकोट्रोपिक हाम्मोन,
(iv) फॉलिकल उत्तेजक हॉर्मोन।
प्रश्न 15. पुनः निवेश नियन्त्रण को परिभाषित कीजिए।
उत्तर: जब किसी भी तन्त्र के प्रभाव या उत्पाद उसी तन्त्र की क्रियाशीलता को नियन्त्रित करें तो इस परिधटना को पुनः निवेश नियन्त्रण कहते हैं।
You May Also Like – What is Chromosome ?
- Features of Desert Adaptation in Camel
- General Characteristic of Hormones ( हार्मोन्स के सामान्य गुण )
- General Science Questions and Answers For Competitive Exams 7
- General Science Questions For Competitive Exams 4
- General Science Questions For Competitive Exams 6
अनुरोध:- अगर आपको Important Questions For Madhyamik Life Science Hormones अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बतायें ताकि वो भी इसका फायदा ले सकें । इस में अगर कोई गलती हो तो कमेंट करके जरुर बतायें, इसको सुधारने के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बतायें ताकि हम इसको और बेहतर कर सकें । धन्यवाद !
VIGYAN अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, नियमित अपडेट के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें https://t.me/vigyanofficial